पेंशन की टेंशन लेने वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) ‘जीवन शांति’ पॉलिसी ऑफर करती है। इस पॉलिसी में एकमुश्त निवेश कर तुरंत पेंशन का लाभ मिलता है। नौकरीपेशा लोगों को अक्सर पेंशन की टेंशन सताए रखती है और यह टेंशन तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब रिटायरमेंट नजदीक हो।

जीवन शांति पॉलिसी की खासियतों के बात करें तो इस प्लान के तहत 1.5 लाख से लेकर कितना भी निवेश कर सकते हैं। आवेदन के लिए व्यक्ति की उम्र 30 से 85 साल तक होनी चाहिए। अपनी जरूरत और परिस्थिति के हिसाब से नौ तरह के विभिन्न एन्युटी विकल्प मिलते हैं।

इस पॉलिसी को लेते वक्त पॉलिसीधारक के पास पेंशन को लेकर दो विकल्प मौजूद होते हैं। पहला इमीडिएट दूसरा डेफ्फर्ड एन्युटी। इमीडिएट का मतलब है कि पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन की प्राप्ति वहीं डेफ्फर्ड एन्युटी का मतलब है पॉलिसी लेने के कुछ समय (5, 10, 15, 20 साल) बाद पेंशन का भुगतान। इमीडिएट एन्युटी में 7 ऑप्शन मिलते हैं। इस प्लान में न्यूनतम 30 वर्ष का व्यक्ति निवेश कर सकता है तो वहीं अधिकतम 85 साल का व्यक्ति।

अगर आप इस पॉलिसी में 81440000 रुपये का एकमुश्त निवेश करते हैं तो आपको 404000 रुपये प्रति महीना पेंशन मिल सकती है। इसके लिए आपको ‘A’ यानी Immediate Annuity for life (प्रति महीने पेंशन) विकल्प को चुनना होगा।

उम्र: 36
सम एश्योर्ड: 80000000
एकमुश्त प्रीमियिम: 81440000

पेंशन:
वार्षिक: 5008000
अर्धवार्षिक: 2460000
तिमाही: 1221000
मासिक: 404000

मान लीजिए अगर कोई 36 साल का व्यक्ति ऑप्शन ‘A’ यानी Immediate Annuity for life (प्रति महीने पेंशन) को चुनता है। इसके साथ ही वह 80000000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 81440000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 404000 रुपये की पेंशन मिलेगी। पेंशन जब तक पॉलिसीधारक जीवित रहता है तब तक मिलेगी।