Aadhaar Card Order Online: अक्सर ऐसा होता है कि हम अपना आधार कार्ड गुम करे देते हैं। या फिर हमारा कार्ट कट-फट जाता है। ऐसे में हमें समझ नहीं आता कि हम अपना नया आधार कार्ड वापस कैसे पा सकते हैं। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) कार्डधारकों को आधार रिप्रिंट की सुविधा देती है।

यानी की कार्डधारक आसानी से घर बैठे ऑनलाइन या फिर आधार सेंटर में जाकर अपना आधार कार्ड फिर से निकलवा सकते हैं। डिजिटल के इस जमाने में आप घर बैठे आधार के लिए ऑर्डर दे सकते हैं।

अगर आपको अपना आधार नंबर याद है या फिर इनरोलमेंट स्लिप भी आपके पास है तो घर बैठे इस काम को पूरा किया जा सकता है। आधार कार्ड जारी होने के बाद कार्डधारक को इनरॉलमेंट स्लिप दी जाती है। वहीं कार्ड में 12 अंकों का आाधार नंबर होता है। ऐसे ऑर्डर करें अपना आधार कार्ड:-

ये है पूरा प्रॉसेस:-

1. सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबासइट http://www.uidai.gov.in पर विजट करें
2. वेबसाइट के लेफ्ट साइड पर ‘My Aadhaar’ टैब पर जाएं
3. अब इस टैब के ‘Order Aadhaar Reprint’ पर जाएं
4. यहां ‘Aadhaar Number’ या ‘Enrolment ID’ दर्ज करें
5. सिक्योरिटी कोड दर्ज करें, और इस बॉक्स पर टिक करें जिसपर लिखा हुआ है कि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है
6. अब मोबाइल नंबर दर्ज करें (आप ऐसे नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके पास मौजूद हो)
7. मोबाइल नंबर पर ‘OTP’ रिसीव होगा, इसे दर्ज कर वेरिफिकेशन पूरा करें
8. ‘Make Payment Option’ पर क्लिक करें
9. अब ‘SMS’ के जरिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा
10. 10-15 दिन में आपको Aadhaar पोस्टल डिपार्टमेंट के जरिए एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।