उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे और हाईवे को लेकर बहुत ही तेजी से काम चल रहा है। ऐसी योजना बन रही है कि प्रदेश में स्थित सभी एयरपोर्ट को एक्सप्रेस-वे को जोड़ा जाए। इसी के तहत बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की तैयारी चल रही है। नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के बीच इस योजना को लेकर पहले चरण की बातचीत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान संभावित योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया है। अब नोएडा एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जिस पर विचार किया जा रहा है।

नेशनल हाईवे 34 को आगे बढ़ाने की तैयारी

यूपी एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने गंगा एक्सप्रेस वे से एयरपोर्ट तक लिंक एक्सप्रेस वे तक के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। वहीं नेशनल हाईवे 34 से एयरपोर्ट को जोड़ने का कोई सीधा मार्ग नहीं है। नेशनल हाईवे 34 उत्तराखंड के गंगोत्री से मध्य प्रदेश के लखनादौन तक फैला हुआ है। जो गाजियाबाद, दादरी और बुलंदशहर जैसे शहरों को जोड़ता है।

यूपी में बनने जा रहा 115 KM का एक और लिंक एक्सप्रेस-वे, इन जिलों को होगा बड़ा फायदा

यमुना विकास प्राधिकरण और NHAI के अधिकारियों ने इस बात को लेकर चर्चा की है कि एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी सिकंदराबाद होते हुए खुर्जा जा सकती है। वहीं जेवर सिकंदराबाद मार्ग का 3 किलोमीटर हिस्सा पहले ही अधिग्रहित किया जा चुका है।

पश्चिमी यूपी के इन जिलों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

इसकी कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने की बात करें तो ये पश्चिम यूपी से उत्तराखंड और मध्य प्रदेश तक को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही माल ढुलाई भी बेहद आसान होगा। इसके बन जाने से बुलंदशहर, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा और दादरी जैसे इलाकों के लोगों को काफी बेहतर सुविधा मिलेगी।