Yamaha FZ-FI: कई लोग कम बजट के चलते एकमुश्त राशि का भुगतान करने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में डाउनपेमेंट के जरिए बाइक खरीदी जा सकती है। टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा की बीएस6 इंजन से लैस FZ-FI Version 3.0 बाइक आप 13 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।
सेफ्टी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए टायर्स में डिस्क ब्रेक सेटअप के साथ आने वाली इस बाइक की कुल कीमत 1,25,094 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 1,12,094 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर सालाना 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी।
Maruti की कौन-कौन सी कारें CNG वेरिएंट में उपलब्ध हैं? जानें प्राइस
आपको 36 महीने तक कुल 1,44,720 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 32,626 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 4,020 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
वहीं आप चाहें तो 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 60 महीने में कुल 1,66,440 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 54,346 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,774 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
इस बाइक में आपको 149 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 12.4 PS की पॉवर और 13.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। आपको इसमें डिस्क ब्रेक और ट्यूबलैस टायर मिलेंगे। यह बाइक सिंगल चैनल एबीएस के साथ ऐती है इस वजह से सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिहाज से काफी बेहतर है।