अगर आप भी कार लेने की सोच रहे हैं और आपके पास इतने पैसे नहीं है कि आप नई कार ले सकें या आपका बजट अभी नई कार लेने का नहीं बन पा रहा है, हम ऐसी कारों के बारें में बताएंगे जो आपके ही बजट के हिसाब से बेहतर होगी। साथ ही में आपको वारंटी भी दी जाएगी। इसके आलावा आपको इसमें वे सारे फीचर्स मिलेंगे, जो आप चाहते हैं। इनमें मारुती सुजुकी स्‍विफ्ट डिजायर से लेकर Hyundai की कारें भी आपको अपने बजट के अनुसार ही मिल जाएंगी।

दरअसल में http://www.carandbike.com पर उपयोग में लाई गई कारों को बेचा जाता है। जिसमें मारुती सुजुकी से लेकर कई ब्रांड की कंपनियों के कार शामिल होते हैं। इन कारों को नई कार से कम पैसों में दिया जाता है। यहां से कई कारें खरीदी जा चुकी हैं, और लोग भी इसे बेहतर मानते हैं। उपयोगकर्ताओं को यहां से बेहतर रिजल्‍ट मिले हैं।

मारुती सुजुकी स्विफ्ट डिजायर
Maruti Suzuki Swift Dzire का वेरियंट ऑल्टो 800 दिया जा रहा है। जो अभी तक ३३ हजार किमी तक चली हुई बताई जा रही है। इसपर दो साल की वारंटी दी जा रही है। यह दो लाख और 45 हजार में दी जा रही है। अगर आप इसे नहीं लेना चाहते तो इसे आप सात दिनों के अंदर वापस कर सकते हैं। यह एक पेट्रोल गाड़ी है, जो मार्च 2015 में खरीदी गई थी, गाड़ी नई दिल्‍ली की है।

यह भी पढ़ें: Hero MotoCorp लाने वाला है नई Hero Xpulse 200 4V, पहले से और होगी पावरफुल, लुक जारी

Honda Brio S MT Petrol
2012 मॉडल की गाड़ी होंडा ब्रिओ एस एमटी पेट्रोल गाड़ी है। यह दो लाख 75 हजार रुपये में दी जा रही है। इस कार पर भी दो साल की वारंटी दी जा रही है। इसके सभी फीचर्स सुरक्षित हैं और अभी तक यह एक बार ही शोरूम से खरीदी गई है। 25,000 Kms तक यह गाड़ी चल चुकी है। इसे आप ऑनलाइन या ऑनर से संपर्क कर खरीद सकते हैं, पर ऑनलाइन खरीदारी करते वक्‍त फ्रॉड से आपको ध्‍यान देने की आवश्‍यकता होगी।

Hyundai i10 Era
2013 मॉडल की कार Hyundai i10 Era आपको दो लाख 65 हजार में दी जा रही है। यह अभी तक 71,906 Kms तक चल चुकी है। बताया जा रहा है कि इस कार के फीचर्स या इंजन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। यह आपकों दो साल की वारंटी भी दे रही है। यह कार पेट्रोल द्वारा चलती है, इसका माइलेज भी इसके रेंज में आने वाली कारों से बेहतर होने का दावा किया जा रहा है। इसकी भी लोकेशन दिल्‍ली है। इसे खरीदने के लिए आप ऑनर से सीधा संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 30 हजार के बजट में Amazon Great Indian Festival Sale पर मिल रहे ये मोबाइल्स, जानिए डिटेल्स

इन तीन कारों के अलावा इस साइट पर आपको दो लाख के नीचे की भी कार मिल जाएगी। साथ ही आपको बेहतर सुविधा व वारंटी भी दी जा रही है। इन सभी कारों की लोकेशन दिल्‍ली में दी गई है। अगर आप इन कारों के बारें और डिटेल से जानना चाहते हैं तो आप http://www.carandbike.com पर सर्च कर जान सकते हैं।