विश्व में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक फेसबुक भारत में भी बहुत पसंद किया जाता है जिसका सबूत है देश में इसके करोड़ों यूजर्स का होना। क्योंकि ये ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी पसंद और जान पहचान वाले लोगों के साथ बड़ी आसानी से जुड़ सकते हैं।
कई बार लोगों को ये नहीं पता होता कि कौन आपकी प्रोफाइल देख रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है। तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी प्रोफाइल देखने वालों का आपको पता रहे तो नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें। जिसके बाद आप जान सकेंगे की कौन-कौन आपकी फेसबुक प्रोफाइल देख रहा है।
इन टिप्स को फॉलो करने के लिए बस आपको अपने फेसबुक अकाउंट की जरूरत है क्योंकि ये वो ट्रिक है जिसको करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी या साइबर एक्सपर्ट की मदद नहीं लेनी पड़ेगी।
नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर जाने कौन देख रहा है आपकी प्रोफाइल
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर पर अपना फेसबुक अकाउंट खोलिए। डेस्कटॉप कंप्यूटर इसलिए क्योंकि ये सेटिंग आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन से नहीं हो सकेगी।
स्टेप 2. फेसबुक में लॉगिन करने के बाद आप अपने होम पेज पर नजर आ रहे ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. जिसके बाद आपके सामने मल्टीपल ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें आपको व्यू पेज सोर्स को ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 4. जिसके बाद आपको दिख जाएगा कि आपकी प्रोफाइल कौन कौन देख रहा है या किसने देखी है।
लेकिन अगर आप आईफोन यूज करते हैं यानी आईओएस प्लेटफॉर्म के यूजर हैं उनके लिए अगल सेटिंग हैं। (ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के फ्रॉड से बचना है तो इन सिंपल 5 स्टेप से लॉक करें अपना आधार कार्ड)
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने फोन में अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करें।
स्टेप 2. फेसबुक अकाउंट ओपन करने के बाद आप सेटिंग के टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सेटिंग को खोलने के बाद आपको प्राइवेसी शॉटकर्ट का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 4. प्राइवेसी शॉटकर्ट को खोलने के बाद आपको वहां हू व्यूड माई प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 5. हू व्यूड माई प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको उन यूजर्स के बारे में पता चलेगा जो आपको बिना बताए आपकी फेसबुक प्रोफाइल देख रहे थे।
