How to verify Aadhaar number online: आधार कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसमें एक नागरिक की बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां दर्ज होती हैं। इसके साथ ही हर कार्ड पर एक अलग यूनिक नंबर भी होता है। आधार किसी भी व्यक्ति की पहचान को साबित करने वाला दस्तावेज माना जाता है।
यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आधार नंबर वेरिफिकेशन की सुविधा भी देता है। इसके जरिए आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आधार कार्ड असली है या नकली। यह पता लगाना तब फायदेमंद साबित होता है जब आप कोई किराएदार, मेड, वर्कर या ड्राइवर आदि को काम पर रख रहे हों। ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जिनमें नकली आधार कार्ड और नकली यूनिक नंबर छपवा कर फ्रॉड को अंजाम दिया गया है।
ऐसे में किसी का भी आसानी से वेरिफिकेशन किया जा सकता है। ऐसे में आप गलत व्यक्ति को अपने किराए पर या फिर नौकरी पर रखने से आसानी से बच सकते हैं। बस आपके पास उस व्यक्ति का आधार नंबर होना चाहिए।
ये है पूरा प्रॉसेस:
1. यूआईडीआईए की आधिकारिक वेबासइट के इस लिंक http://www.uidai.gov.in पर जाएं
2. यहां ‘My Aadhaar’ सेगमेंट पर जाएं
3. अब Aadhaar Services’ सेक्शन में जाएं
4. ‘Verify Aadhaar Number’ पर क्लिक करें
5. अब एक नया पेज ओपन होगा
6. आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें
7. ‘Verify’ पर क्लिक कर दें
8. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आधार के स्टेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी। आधार ऑपरेशनल है या डिएक्टीवेट तो नहीं यह आपको पता लग जाएगा।

