Loan Against Fixed Deposit: कोरोना संकट के बीच कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है। कई कंपनियों सैलरी में कटौती कर रही हैं। वहीं वे लोग जो नौकरीपेशा नहीं हैं जिनके अपने बिजनेस हैं या जो असंठित क्षेत्र से जुड़े हुए उनकी आमदनी पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है।

पैसों की अचानक जरूरत पड़ने पर वह अपने दोस्त या रिश्तेदारों से मदद मांगते हैं। जब किसी से कोई मदद नहीं मिल पाती तो मजबूर होकर बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई करना होता है। बैंक की ब्याज दरें भी पर्सनल लोन पर काफी ज्यादा होती हैं।

ऐसे विपरीत समय में अगर आपने बैंक में पहले से फिक्सड डिपॉजिट करवा रखा है तो आपको पर्सनल लोन की बजाय फिक्सड डिपॉजिट पर लोन सुविधा का फायदा उठान चाहिए। बहुत से लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती की बैंक एफडी पर भी लोन की सुविधा मिलती है।

जानकारी के अभाव में लोग महंगा लोन लेते हैं और बाद में पछताते हैं। कई बैंक ऐसे हैं जो एफडी पर 6 फीसदी से भी कम ब्याज पर लोन दे रहे हैं। नियमों के मुताबिक ग्राहक एफडी के वैल्यू का 90 फीसदी तक लोन ले सकते हैं। यानी की अगर किसी की एफडी 1 लाख रुपये है तो उसे 90 हजार रुपये तक लोन मिल सकता है।

लोन की रकम आपकी एफडी की रकम पर निर्भर करती है। ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन के मुकाबले ग्राहकों को ऑफलाइन के जरिए ज्यादा लोन मुहैया करवाया जाता है।