FASTag : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने टोल प्लाजा पर समय बचाने के लिए पूरे देश में बीते साल FASTag अनिवार्य कर दिया था। जिसके बाद सभी फोर व्हीलर और कामर्शियल व्हीकल्स पर FASTag यूज किया जा रहा है। जो कि, आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है और टोल टैक्स आपके अकाउंट से कट जाता है। अगर इसी बीच आपने पुराना वाहन बेचा है और अपने FASTag को ब्लॉक नहीं कराया तो आपको तगड़ा नुकसान होने वाला है। आइए जानते हैं कैसे FASTag को ब्लॉक कराया जा सकता है।

कैसे होता है FASTag से नुकसान – अगर आपने पुराने वाहन का FASTag कैंसिल नहीं किया है और वाहन को बेच दिया है। तो जब भी व्हीकल टोल से गुजरेगा तो आपके अकाउंट से टोल टैक्स कट जाएगा। इसलिए वाहन को बेचते समय FASTag को ब्लॉक कर देना चाहिए।

इसलिए जरूरी है FASTag बंद करना – FASTag को ऑथिराइज्ड इशूअर या बैंक से खरीदा जाता है। जो कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है। ऐसे में वाहन बेचने पर नया मालिक इसका यूज कर सकता है। इसलिए इसे बंद करना काफी जरूरी है।

कैसे बंद करें FASTag अकाउंट – केंद्र सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल करके आप FASTag से जुड़ी सभी शिकायतों का समाधान कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर केयर पर कॉल करके भी इसे बंद करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: FASTag में मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त खत्म, जानिए नया नियम

NHAI – 1033 पर कॉल करें. यहां FASTag बंद करने की प्रोसेस को बताया जाएगा।
ICICI Bank – 18002100104 पर कॉल करें और यहां से आपको अकाउंट बंद करने की पूरी प्रोसेस बताई जाएगी।
PayTm – 18001204210 पर कॉल कर अकाउंट को बंद कर सकते हैं।
Axis Bank – 18004198585 पर कॉल कर अकाउंट बंद करवा सकते हैं।
HDFC Bank – 18001201243 पर कॉल करें और अकाउंट बंद करने की प्रोसेस को जानें।
Airtel Payments Bank – अकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए 8800688006 नंबर पर कॉल करें।