फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्‍हाट्सऐप अपनी पेमेंट सर्विस के लॉन्च से पहले ही मुश्किल में घिरती नजर आ रही है। कंपनी पर आरोप है कि वह देश में अपने विशाल मैसेजिंग एप यूजर्स नेटवर्क को एप में ही डायरेक्ट पेमेंट सर्विस की पेशकश करके अपनी मौजूदा स्थिति का दुरुपयोग कर रही है। व्‍हाट्सऐप के खिलाफ इस सिलसिले में मार्च महीने में शिकायत दर्ज की गई है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) दायर शिकायत की समीक्षा कर रहा है।

शिकायत में आरोप है कि व्‍हाट्सऐप अपने मैसेजिंग एप में अपनी डिजिटल भुगतान सुविधा को जोड़ रहा है। ऐसा करके वह अपनी मौजूदा स्थिति का दुरुपयोग कर सकता है और भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल पेमेंट मार्केट में इसी तरह से प्रवेश करने की फिराक में है। रॉयटर्स में छपी खबर के मुताबिक फिलहाल फेसबुक और व्‍हाट्सऐप ने इसपर चुप्पी साध रखी है और दोनों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं सीसीआई की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में शिकायतकर्ता एक वकील है, जिसकी पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। यह शिकायत और फिर सीसीआई जांच का मामला ऐसे समय में सामने आया है जब व्‍हाट्सऐप अपनी पेमेंट सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी 2018 से 1 मिलियन यूजर्स के साथ इसके बीटा टेस्टिंग पर काम कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच के बाद सीसीआई इन आरोपों की बड़े स्तर पर जांच के निर्देश दे सकती है और अगर आरोप बेबुनियाद निकलते हैं तो केस को बंद करवा दिया जाएगा। रायटर्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक तीनों में से सबसे पहले वाले सूत्र ने बताया कि केस अभी शुरुआती स्टेज में है, सीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं और फिलहाल इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है।’