करोड़ों पीएफ खाताधारकों को इस साल दिवाली का तोहफा देते हुए एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने खातों में ब्याज की रकम डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुछ पीएफ खाताधारकों के खाते में पहले ही वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी की दर से रकम जमा कराई जा चुकी है। ईपीएफओ के लिए कुल ब्याज की रकम करीब 54,000 करोड़ रुपए है। ऐसे हम आपको यहां कुछ अहम जानकारियां देने जा रहे हैं जिनके जरिए आप अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।-

अगर आप अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो चार तरह ईपीएफओ पोर्टल, यूएमएएनजी एप, मिस्ड कॉल, एसएमएस के जरिए खाते से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। पहले दो विकल्प आपको पूरी पीएफ पासबुक दिखाएंगे और साथ ही आपके खाते में जमा ब्याज की राशि भी दिखाएंगे। इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ वेबसाइट पर जाएं और यूएएन और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें। यहां अगर आप अपनी पासबुक देखना चाहते हैं तो ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें। ये ऑप्शन अपनी स्क्रीन के दाईं तरफ होगा। यहां आपके अकाउंट से निकासी की भी जानकारी मिलेगी। खास बात है कि आप आपनी पासबुक डाउनलोड भी कर सकते हैं।

EPF Balance Online: Check PF Account Balance Online

इसके अलावा अगर आपके मोबाइल में उमंग एप है तो एंप्लॉय सेंटरिक सर्विस के ऑप्शन पर जाएं और ‘व्यू पासबुक’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपसे लॉगइन के लिए UAN और OTP पूछा जाएगा और इसके बाद ईपीएफ पासबुक आपकी स्क्रीन पर होगी।

इसके अलावा आप 7738299899 नंबर पर एसएमएस भेज या 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिए अपने ईपीएफ अकाउंट बेलेंस और स्टेटमेंट की जानकारी ले सकते हैं।