कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों को ई-नॉमिनेशन फाइल करने की सुविधा मिलती है। ईपीएफओ सदस्यों को नॉमिनेशन करना जरूरी होता है। हाल ही में ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि ई-नॉमिनेशन क्यों फाइल करना चाहिए।

कर्मचारियों के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया को पूरा करने और इसे आसान बनाने के लिए ईपीएफओ ने ये सर्विस शुरू की है। ईपीएफओ सदस्यों को अब अपना नॉमिनेशन फाइल करने के लिए फिजिकल फॉर्म जमा करने की आवश्यकता नहीं है। ईपीएफओ सदस्य https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर उपलब्ध ई-नामांकन सुविधा के जरिए ऑनलाइन घर बैठे इस काम को पूरा कर सकते हैं। यह ई-नॉमिनेशन के कई फायदे हैं। यह सदस्य की मृत्यु पर आसानी से पीएफ, पेंशन (ईपीएस) और बीमा (ईडीएलआई) लाभ प्राप्त करने में मदद करता है। यह नॉमिनी को ऑनलाइन क्लेम फाइल करने की सुविधा भी देता है।

अगले तीन से चार महीनों तक ये बैंक ग्राहकों को नहीं इश्यू कर पाएगा क्रेडिट कार्ड, जानें वज

– सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर क्लिक कर अपने अकाउंट में लॉग इन करें
– अगर आपने नॉमिनेशन नहीं किया है तो एक पॉपअप के जरिए आपको अलर्ट दिखाई देगा
– आप ‘Manage’ टैब पर क्लिक कर ‘e-nomination’ विकल्प को चुन लें
– नए वेबपेज पर अब आपसे परिवार के बारे में सवाल किए जाएंगे
– आपसे ‘Family Declaration’ के तहत पूछा जाएगा कि आपका परिवार है या नहीं
– आपको Yes और No में जवाब देना होगा
– अगर आप ‘Yes’ चुनते हैं तो फिर आपको परिवार के उस सदस्य की तमाम जानकारियां देनी होंगी जिसे आप नॉमिनी बनाना चाहते हैं।
-आपको आधार, नाम, जन्म तिथि, जेंडर, नॉमिनी के साथ संबंध, एड्रेस, बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसी जानकारी देनी होंगी
– अब ‘Save Family Details’ पर क्लिक कर दें
– सभी जानकारियां देने के बाद आपको ‘Save EPF Nomination’ पर क्लिक कर दें।