EPFO EPF interest: अपनी रिटायरमेंट योजना के लिए सभी बचत की जानकारी रखना जरूरी है। इनमें से एक है आपके कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में जमा पैसा, जो न सिर्फ रिटायरमेंट बल्कि किसी आपात स्थिति के दौरान भी काफी काम आ सकता है। आप अपने पीएफ में जमा पैसे का इस्तेमाल परिवार के किसी सदस्य की शादी, मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों की शिक्षा, संपत्ति खरीदने या हाउसिंग लोन जमा करने के लिए कर सकते हैं।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने घोषणा की थी कि 2017-18 के लिए 8.55% की दर से ब्याज दिया जाएगा। जल्द ही यह ब्याज खाते में जमा होने की संभावना है। कोई भी कर्मचारी चार तरीकों एसएमएस, मिस्ड कॉल, ईपीएफओ वेबसाइट और उमंग एप्प के माध्यम से पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

एसएमएस से चेक करने का तरीका- ईपीएफओ सदस्य, जिनके पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है और ईपीएफओ पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, वे EPFOHO UAN ENG टाईप कर 7738299899 पर एसएमएस करें। उन्हें एसएमएस के माध्यम से अपना पीएफ बैलेंस का पता चल जाएगा।

मिस्ड कॉल- रजिस्टर्ड यूजर 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल भी कर सकते हैं, जिसके बाद उन्हें पीएफ खाता के विवरण के साथ एक एसएमएस मिलेगा।

ईपीएफओ वेबसाइट- सबसे पहले ईपीएफओ वेबसाइट (www.epfindia.gov.in) पर जाएं और फिर Our Services में जाकर For Employees पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें Member Passbook पर क्लिक करें। यहां आपको UAN और पासवर्ड मांगा जाएगा। एक बार लॉग इन हो जाने के बाद आपका पासबुक दिखेगा, जिसमें आपके द्वारा और आपके नियोक्ता के द्वारा किया गया अंशदान दिखेगा। इसके बाद जो ब्याज मिला है, वह भी दिखेगा।

UMANG app: उमंग एप्प के माध्यम से भी आप ईपीएफओ वेबसाइट की तरह अपने पीएफ पासबुक को चुक कर सकते हैं। यहां भी लॉग इन करने के लिए आपको यूएएन नंबर और ओटीपी की जरूरत पड़ेगी।