EPFO Digilocker UAN PPO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) खाताधारकों को अब सरकार की ई-लॉकर सर्विस डिजिलॉकर के जरिए यूएएन और पेंशन पेमेंट ऑर्डर हासिल करने की सहुलियत मिलेगी। अब लाखों कर्मचारी और पेंशनर्स अपने मोबाइल से ही जब चाहे तब डाउनलोड कर सकेंगे। खाताधारकों को अब ईपीएएफो दफ्तर जाने की जरूरत नहीं। सरकार के इस फैसले का सबसे ज्यादा सीनियर सिटीजन्स को होगा जो कि बढ़ती उम्र के चलते दफ्तरों के चक्कर काटने में परेशानी महसूस करते हैं।
हालांकि इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपका पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक अकाउंट डिटेल्स और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर होना जरूरी है। ईपीएफएओ की तरफ से इस बारे में एक ट्वीट कर जानकारी साझा की गई है। ट्वीट में कहा गया है कि पेंशनधारक और पीएफ के मेंबर्स इस सेवा के जरिए समय पर अपने दस्तावेज डाउनलोड कर समय पर लाभ हासिल कर सकेंगे।
यूएएन के जरिए नौकरीपेशा लोग अपने एंप्लॉयज प्रोविडेंट फंड अकाउंट को ट्रैक कर सकते हैं वहीं पेंशन पेमेंट ऑर्डर के जरिए पेंशनधारकों को पेंशन हासिल करने में मदद मिलती है यह एक 12 अंकों का नंबर होता है। बता दें कि सरकार 2018 में डिजिटल इंडिया अभियान के तहत डिजिलॉकर मोबाइल एप को लेकर आई थी। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए फ्री में उपलब्ध है। इस ऐप का उद्देश्य लोगों की जिंदगी को आसान बनाना है।
इस एप पर आपको साइन इन करना होता है जिसके बाद आसानी से आप अपने दस्तावेजों को यहां डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात यह है कि सरकार इन सभी दस्तावेजों को मान्यता देती है यानि कि आप इन दस्तावेजों को जरूरत पड़ने पर ऑरिजनल दस्तावेजों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।