एंप्लॉयर प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने अपने 6 करोड़ खाताधारकों के खातों में ब्याज की रकम डालना शुरू कर दी है। इस बीच EPFO ने खाताधारकों को चेतावनी भी दी है। इसमें कहा गया कि धोखाधड़ी करने वाले लोग ईपीएफओ का कर्मचारी बनकर निजी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, यूएएन नंबर, पैन नंबर, ओटीपी या पासवर्ड मांगकर ईपीएफ खाते से पैसे उड़ा सकते हैं। संगठन ने खाताधारकों को आगाह करते हुए कहा कि किसी से भी अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करें।
ईपीएफओ ने ट्विटर के जरिए लोगों को आगाह करते हुए कहा, ‘ईपीएफओ आपसे कभी कोई जानकारी या किसी भी बैंक अकाउंट में डिपोजिट की जानकारी साझा करने को नहीं कहता है। कभी भी फोन पर किसी से कोई जानकारी साझा नहीं करें। फर्जी कॉल्स से भी सावधान रहें।’
Be informed: #EPFO never asks you to share your details or deposit any amount in the bank. Don't disclose your personal information over the phone.#HumHainNa#FraudCalls pic.twitter.com/JyJ2rGP4ls
— EPFO (@socialepfo) October 16, 2019
उल्लेखनीय है कि खाताधारकों की निजी जानकारी में सेंधमारी को बचाने और धोखाधड़ी को रोकने को लेकर क्लेम सेटलमेंट स्टेटस को चेक करने के लिए यूएएन आधारित इन्क्वायरी सिस्टम तक केवल ईपीएफओ की मेंबर पासबुक एप्लिकेशन के जरिए ही पहुंजा जा सकता है।
इसमें आपको यूजर आईडी और पासबुक से लॉगइन करना होगा। तब जाकर आपको क्लेम सेटलमेंट के स्टेटस का पता चलेगा। बता दें कि यूएएन नंबर को आधार कार्ड से भी लिंक किया जा चुका है।