Tips Before Buying a Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है। ऑटो मोबाइल मैन्यूफैक्चर कंपनियां भी इस सेगमेंट पर खासा ध्यान दे रही हैं। कंपनियों को भी लगता है कि आने वाला भविष्य इल्केट्रिक कारों का ही है।
सरकार भी प्रदूषण से बचने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को लाना चाहती है। इलेक्ट्रिक कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ग्राहकों बार-बार ईंधन भरवाने से छुटकारा मिल जाता है। इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पर कुछ ही देर में कार चार्ज हो जाती है और यह ईंधन के मुकाबले काफी सस्ती भी पड़ती है।
अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे पहले कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है। सबसे पहले तो आपको इस बात की जानकारी हासिल करनी चाहिए कि जिस इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने के लिए आपने मन बनाया है उसकी बैटरी क्षमता क्या है। बैटरी जितनी ज्यादा वॉट की होगी आपको उतना फायदा मिलेगा।
बैटरी स्ट्रांग हो तो किलोमीटर रेंज पर गौर फरमाना जरूरी है। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर कार कितना माइलेज देती है। 60 से 120 किलो मीटर की माइलेज देने वाले इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में मौजूद हैं। आप अपने बजट के मुताबिक वाहन का चुनाव कर सकते हैं।
आप चाहें दोपहिया वाहन खरीद रहे हों या फिर चार पहिया ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते समय फीचर्स पर भी ध्यान दें। वाहन में इन सब चीजों को परखने के बाद कंपनी की सभी सर्विस, पॉलिसी और उसकी वारंटी का ध्यान जरूर रखें। मसलन कार सर्विस के लिए कंपनी का सर्विस सेंटर है या नहीं आदि।