Bajaj Chetak Vs TVS iQube: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड में बीते कुछ समय में तेजी देखने को मिली है। पेट्रोल के बढ़ते दाम के वजह से लोग धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की तरफ रुख कर रहे हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Bajaj Chetak और TVS iQube बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

सबसे पहले बात अगर बजाज चेतक की करें तो यह स्कूटर 1 घंटे में 25 फीसदी चार्ज हो जाता है। पांच घंटे के भीतर इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये 95 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है।

Maruti Alto 800 के बेस मॉडल से लेकर CNG वेरिएंट तक की ये है कीमत, देखें लिस्ट

वहीं ईको मोड में ये 85 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इस स्कूटर में की-लेस फीचर दिया गया है, यानी आपकी जेब में अगर इसकी चाबी होगी तो एक बटन दबाकर हैंडल को अनलॉक किया जा सकता है। राउंड डीआरएल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है। चेतक का इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है

वहीं बात करें TVS iQube की तो कंपनी का दावा है कि यह एकबार फुल चार्ज करने के बाद यह स्कूटर 75 किलो मीटर तक रेंज देता है। आपको इस स्कूटर में 78 किमी प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्कूटर महज 4.2 सेकंड में ही 40 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेने में सक्षम है।