भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है। टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट पर खासा ध्यान देने लगी हैं। वे लोग दो कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से तंग आ चुके हैं इलेक्ट्रिक व्हीक्ल की तरफ रुख कर रहे हैं।

यही वजह है कि बीते कुछ समय में बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक्स ने भी एंट्री की है, जो कि बेहतर ड्राइविंग रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस के चलते पसंदी की जा रही हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का मन बना चुके हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि कौन सी कंपनी की बाइक कितने दाम में उपलब्ध है?

Ather 450एक्स1.27 – 1.46 लाख*
बजाज चेतक1 – 1.15 लाख*
रिवोल्ट आरवी4001.03 – 1.18 लाख*
कबीरा मोबिलिटी KM 30001.26 लाख*
कोमाकी MX395,000 लाख*
कबीरा मोबिलिटी KM 40001.36 लाख*
रिवोल्ट आरवी30094,999 लाख*
प्योर ईवी ईट्रांस51,999 – 56,999 लाख*
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक1.08 लाख*
हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश39,990 – 52,990 लाख*

(*एक्स शोरूम प्राइस, नई दिल्ली)

कंपनियों को भी इस बात का आभास हो गया है कि आने वाला दौर इलेक्ट्रिक वाहनों का है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की संचालन लागत पेट्रोल के मुकाबले काफी कम मानी जाती है। पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए सरकारें भी इस दिशा में लगातार कोशिश कर रही हैं।