ई-वाहन खरीदने वालों या चलाने वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है। Hero Electric ने बोल्‍ट के साथ साझेदारी की है। इसके तहत देश में 50,000 चार्जिंग स्टेशन निर्माण करने की योजना है, जो अगले एक साल में पूरा किया जाएगा। बोल्‍ट चार्जर की ओर से पूरे भारत में 750 से अधिक हीरो इलेक्ट्रिक के टच पॉइंट्स में चार्जिंग स्‍टेशन बनाए जाएंगे। इससे 4.5 लाख से अधिक लोगों के लिए सुविधा होगी। इसके अलावा लगभग 2,000 हीरो इलेक्ट्रिक राइडर्स अपने घरों में स्थापित बोल्ट चार्जिंग यूनिट्स का मुफ्त में लाभ उठाएंगे।

हीरो इलेक्ट्रिक ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उसने अगले एक साल में देश में 50,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए एक प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क बोल्ट के साथ साझेदारी की है। वहीं हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने एक बयान में कहा कि वाहनों के प्रदूषण को कम करके एक मजबूत ईवी राइडिंग की सुविधा देना है। साथ ही लोगों को ईवी खरीदने के बाद किसी तरह की असुविधा न हो।

ग्राहकों को चार्जिंग के अलावा यह मिलेगी सुविधा
उन्‍होंने कहा कि इससे सभी कंपनियों के वाहनों को लाभ होगा। 50,000 चार्जिंग स्‍टेशन खुल जाने से इलेक्ट्रिक दोपहिया सवारों को पूरे भारत में चार्जिंग स्टेशनों तक आसानी से पहुंच होगी। इसके साथ ही हीरो इलेक्ट्रिक के ग्राहक आसानी से ऐप का इस्‍तेमाल कर चार्जिंग, बुकिंग और भुगतान जैसी सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे।

दो साल में एक मिलियन चार्जिंग स्‍टेशन
वहीं बोल्‍ट के सह-संस्थापक ज्योतिरंजन हरिचंदन ने का कहना है कि चार्जर ऑन-डिमांड होने के साथ, रेंज की चिंता लोग भूल जाएंगे। क्योंकि अगले 2 वर्षों में 1 मिलियन से अधिक चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने की योजना बनाई गई है। बताया कि बोल्ट को हीरो इलेक्ट्रिक ऐप और वेबसाइट के भीतर एकीकृत किया जाएगा, जो चार्जिंग स्टेशन का पता लगाने, स्लॉट की बुकिंग और भुगतान के लिए वन-स्टॉप समाधान देगी।

कैसे तय होगी कीमत
बोल्‍ट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, वाहनों की चार्जिंग की कीमत जगह और शहर के हिसाब से तय किया जाएगा। साथ ही चार्जिंग के लिए ग्राहकों की सुविधा का भी ध्‍यान रखा जाएगा।