असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को एक जगह पर लाने के लिए और उन्हें सरकारी योजना का लाभ देने के लिए E- Shram पोर्टल या श्रमिक पोर्टल की शुरूआत की गई थी। इस पोर्टल के तहत इन मजदूरों को कार्ड जारी किए जाते हैं, जिसे ई- श्रम कार्ड कहते हैं। ई- श्रम कार्ड ईपीएफओ के अंतर्गत आता है। इस कार्ड पर सरकार द्वारा मजदूरों को दो लाख रुपये का बीमा लाभ दिया जाता है। साथ ही इस योजना के तहत आर्थिक मदद और मेडिकल सहायता भी दी जाती है।
यूपी सरकार ने चुनाव से पहले घोषणा की थी कि ई- श्रम कार्ड के तहत मजदूरों को हर महीने 500- 500 रुपये भेजे जाएंगे। लेकिन यह लाभ उन्हें ही दिया जाएगा, जिन्होंने 31 दिसंबर 2021 से पहले रजिस्ट्रेशन करा रखा है। इसी कारण पहली किस्त में कई लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया। वहीं कुछ ऐसे भी मजदूर थे, जो पहले रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी इसका लाभ नहीं ले पाए थे।
वहीं अगर आपको भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है तो हो सकता है कि रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपके फॉर्म में कुछ गलतियां हों। ऐसे में आप ऑनलाइन घर बैठे इसे सुधार सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे सुधार सकते हैं गलतियां।
ऐसे करें फॅार्म में सुधार
- अगर आपके फॉर्म में गलती हुई है तो इसे सुधारने के लिए आपको E- Shram Card के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होमपेज ओपेन होने के बाद आपको Already Registered Update वाले विकल्प पर जाना होगा।
- इसके अलावा आप सेल्फ रजिस्टर्ड ई पोर्टल पर भी जा सकते हैं, जहां आपको अपडेट करने के लिए भेज दिया जाएगा।
- यहां आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होगा। मोबाइल नंबर वही हो जो आपने रजिस्ट्रेशन के वक्त दिया हो।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके सामने अपडेट के लिए फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में आप नाम, पता, जन्मतिथि और अन्य जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
- सुधार करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
जल्द आने वाली है दूसरी किस्त
पहली किस्त के दौरान मजदूरों के खाते में 1000 रुपये भेजे गए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इनके खाते में 500 रुपये इस महीने के अंत तक आ जाएगा। हालाकि इसे लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है। इसे आचार संहिता नियम के कारण इसे चुनाव के समय खाते में भेजने से रोका गया था, पर सरकार बन जाने के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा।