आज के दौर में PAN Card काफी अहम हो गया है। यही वजह है कि यदि किसी व्यक्ति का PAN Crad खो गया है, चुरा लिया गया है या फिर खराब हो गया है तो उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। हालांकि यह प्रक्रिया थकाऊ हो सकती है, लेकिन हम यहां आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड अप्लाई करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे, जिससे व्यक्ति घर बैठे पैन कार्ड पा सकते हैं। हालांकि बता दें कि पैन कार्ड खोने या चोरी हो जाने की सूरत में व्यक्ति को इसकी एफआईआर करानी जरूरी है।

PAN Card पाने की ऑनलाइन प्रक्रियाः जिन पैन कार्ड धारकों की आवेदन प्रक्रिया पहले आयकर विभाग के NSDL ई-गवर्नमेंट या ई-फाइलिंग पोर्टल द्वारा प्रोसेस की गई, वो डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि कार्ड धारक का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए, ताकि ओटीपी आने की सूरत में उसे आवेदन में भरा जा सके। ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए व्यक्ति को http://www.tin-nsdl.com वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।

लॉगइन के बाद यूजर को Reprint Pan Card के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आवेदक को अपना पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और जन्मतिथि की जानकारी देनी होगी। इसके बाद कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ओटीपी पाने के विकल्प को चुनने के बाद जेनरेट ओटीपी के लिंक पर क्लिक करना होगा। याद रहे कि ओटीपी सिर्फ 10 मिनट के लिए ही वैलिड रहेगा। ओटीपी यूजर के ईमेल या फिर मोबाइल नंबर पर आएगा। दोनों ही रजिस्टर्ड होना चाहिए।

ओटीपी वैलिडेशन के बाद यूजर को 50 रुपए की फीस का भुगतान करना होगा। इसके बाद ‘पे कन्फर्म’ के लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर को पेमेंट गेटवे पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। पेमेंट होने के बाद ट्रांजैक्शन की डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेगी, जिसके बाद आवेदक के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें एक लिंक दिया होगा, जिसे ओपन करके ई-पैन डाउनलोड किया जा सकता है।

क्या है ऑफलाइन प्रक्रियाः ऑफलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को TIN- Facilitation, आईटी पैन सर्विस सेंटर या फिर पैन सेंटर्स से एक फॉर्म लेना होगा। इसके अलावा आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.incometaxindia.gov.in से भी यह फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है। इस फॉर्म को भरने और दो पासपोर्ट साइज फोटो लगाने के बाद इसे किसी मजिस्ट्रेट या फिर किसी गजैटेड ऑफिसर से सत्यापित कराना होगा। इस प्रक्रिया में आवेदक को 105 रुपए का भुगतान करना होगा। यह भुगतान चेक, कैश या फिर डीडी द्वारा की जा सकती है। जिन सेंटर्स से यह फॉर्म मिलेगा, वहीं पर इसे जमा किया जा सकता है।