Domestic Flights Resume Date: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने 25 मई 2020 से घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। विमानन कंपनियों को उड़ानों के संचालन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के साथ इजाजत दी गई है। मौजूदा समय में जरूरी सेवाओं से जुड़ी उड़ानों को ही मंजूरी मिली हुई है।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा है कि सभी हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को अगले हफ्ते से घरेलू उड़ानों के संचालन के लिए तैयार करने को कह दिया गया है।
उन्होंने ट्वीट में नियमों को लेकर कहा ‘उड़ान के क्या नियम होंगे इस बात की जानकारी अभी नहीं दी जा रही लेकिन इससे जुड़ी जानकारी जल्द ही आगे दी जाएगी। इससे पहले हरदीप सिंह पुरी कहा था कि उड़ान सेवाएं शुरू करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों की भी है। ऐसे में उन्हें इसके लिए तैयार रहना होगा।
मालूम हो कि 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया था कि लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ छूट दी जाएंगी और यह पहले तीन चरणों से बिल्कुल अलग होगा। लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगी हुई है।
हालांकि ये उड़ाने कहां-कहां के लिए शुरू होंगी इस बारे में भी कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद आदि जैसे अधिकांश प्रमुख केंद्रों को अभी भी रेड जोन में हैं। ऐसे में यहा कमर्शियल फ्लाइट शुरू करना चुनौती भरा है।
केंद्र सरकार के इस फैसले से आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। हाल में सरकार ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी है जिनकी संख्या को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में आने वाले कुछ और दिनों में लोगों को कुछ अन्य राहत मिल सकती है।