आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज में गिना जाता है। इस कार्ड में एक नागरिक की कई महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं। इस कार्ड में बॉयोमेट्रिक जानकारियों के साथ डेमोग्राफिक जानकारियां दर्ज होती हैं। इस कार्ड को जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) इन सभी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर इस कार्ड में फीचर अपडेट करती रही है।

आधार कार्ड में ऐसे कई फीचर्च मौजूद हैं जिनके जरिए इन्हें सुरक्षित बनाया गया है। इन फीचर्स के जरिए ही आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता। पीवीसी आधार कार्ड में तो कई सारे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

आधार सिक्योरिटी फीचर्स में गिलोच पैटर्न, होलोग्राम, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट शामिल है। पीवीसी कार्ड में मौजूद क्यूआर कोड से तत्काल ऑफलाइन वेरिफिकेशन हो सकता है। ऐसा एमआधार एप्लीकेश और यूआईडीएआई की तरफ से अधिकृत विंडो से किया जा सकता है।

वहीं कई मामलों में तो आधार की डुप्लीकेट कॉपी के जरिए ही ठगी को अंजाम दिया गया है। आधार के जरिए इस तरह की ठगी से बचने के लिए आप पीवीसी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। होलोग्राम फीचर जोड़ा गया है जिसकी वजह से एक आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी नहीं निकाली जा सकती। होलोग्राम एक तरह का कोड होता है जिसकी कॉपी नहीं की जा सकती है।

यूआईडीएआई आधार नंबर को लॉक करने की सुविधा देता है। इसके जरिए आधार नंबर के जरिए होने वाली धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। खास बात यह है कि आप महज एक एसएमएस के जरिए अपने आधार नंबर को लॉक करवा सकते हैं।