कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड और रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन का फंड जमा होता है। इन दोनों ही पैसों को पैसों की निकासाी के लिए UAN और पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर (PPO) नंबर की आवश्यकता होती है। अगर आपसे PPO नंबर किसी वजह से मिस हो गया है या फिर आप अपना PPO भूल गए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां हम PF नंबर की मदद से PPO नंबर को दोबारा हासिल करने का तरीका बताने जा रहे है। जिसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

क्या होता है पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर – PPO नंबर पेंशन के लिए रेफरेंस नंबर के तौर पर यूज किया जाता है। जिसकी मदद से कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद अपनी पेंशन का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें PPO नंबर को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा जारी किया जाता है जो कि, 12 अंकों के डिजिट में होता है। वहीं पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर की मदद से ही कर्मचारी सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस आपकी समस्या का समाधान कर पाता हैं। इसलिए बिना PPO नंबर के रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलती।

कैसे प्राप्त कर सकते हैं PPO नंबर

>> इसके लिए आपक सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
>> यहां दाहिनी साइड में आपको ऑनलाइन सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें पेंशन पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।


>> इस पेज में दाहिनी साइड में नाउ योर PPO नंबर का ऑप्शन होगा जिसे सिलेक्ट करें।
>> इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर और PF नंबर डालकर सर्च कर सकते हैं।
>> सभी डिटेल्स सबमिशन के बाद PPO नंबर आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

यह भी पढ़ें : EPFO इनके खाते में भेजने वाला है 100 करोड़ रुपये, बोर्ड बैठक में रखेगा प्रस्‍ताव

PPO नंबर क्यों है आवश्यक

>> पीपीओ नंबर के बिना आप ऑनलाइन पेंशन को ट्रैक नहीं कर सकते।
>> अगर आप पेंशन से जुड़ी कोई कंप्लेंट करना चाहते हैं तो पीपीओ नंबर देना जरूरी होता है।
>> अगर बैंक एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में पेंशन अकाउंट ट्रांसफर करते हैं तब भी इस नंबर की जरूरत आपको पड़ती है।