कार निर्माता कंपनियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए बिक्री बढ़ाने के लिए यह ऑफर लेकर आई है। वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अल्टो कार पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये है जिसके साथ कंपनी 25 हजार रुपये तक की बचत के ऑफर्स भी दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को अल्टो के पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने पर कुल 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

कंपनी अगस्त महीने के लिए यह डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। कार के पेट्रोल वर्जन की बात करें तो STD ट्रिम पर 15,000 रुपये और अन्य सभी ट्रिम्स पर 25,000 रुपये की नकद छूट मिलेगी। कंपनी अपने सीएनजी वेरिएंट पर सिर्फ 5 हजार रुपये का ही डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

मारुति अल्टो में आपो 796 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 40.36 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन 0.8 लीटर क्षमता का है। इसमें आपको पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग और पावर स्टीयरिंग मिलेगा।

यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि यह प्रति लीटर पेट्रोल में 22.05 किलो मीटर का माइलेज देती है। लेकिन यह कार सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर का माइलेज देती है। कंपनी इस कार के मिड वेरिएंट में सीएनजी किट का विकल्प देती है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।