Digital Transaction, RBI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ऑनलाइन पेमेंट पर बड़ा फैसला लिया है। शीर्ष बैंक ने बिना इंरटरनेट ट्रांजेकशन को मंजूरी दी है। ग्राहक अब बिना इंटरनेट के कार्ड और वॉलेट के जरिये 200 रुपये तक की छोटी राशि का भुगतान कर सकेंगे। इसे फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। खुद रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी जानकारी साझा की है।

केंद्रीय बैंक की अधिसूचना के अनुसार पायलट योजना के तहत भुगतान कार्ड, वॉलेट या मोबाइल उपकरणों या अन्य किसी माध्यम से किया जा सकता है। इसका फायदा उन कस्टमर्स को होगा जो कि ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां पर इंटरनेट सही से नहीं चल पाता या फिर जहां इंटरनेट की कनेक्टिविटी ही नहीं है।

यानी ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिलेगा। वे लोग भी डिजिटल ट्रांजेक्शन से जुड़ सकेंगे जिन्होंने अबतक इसका इस्तेमाल नहीं किया है। इसके तहत बैंक और गैर-बैंक ऑफलाइन डिजिटल भुगतान की पेशकश कर सकते हैं।

आरबीआई ने कहा है कि कंपनियां ऑफलाइन पेमेंट सॉल्यूलशन डेवलप करने पर ध्यान दें। बैंक के मुताबिक डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए धीमे इंटरनेट के चलते पेमेंट या तो अटक जाते हैं या फिर लोग इससे दूर हैं। ऐसे में कंपनियों को ऑफलाइन पेमेंट मोड की तरह ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

कंपनियों को यूजर्स के हितों, देनदारी सुरक्षा आदि का ध्यान रखते हुते इसपर आगे बढ़ना होगा। बता दें कि पायलट प्रोजेक्ट 31 मार्च, 2021 तक चलेगा। इसके परिणामों के आधार पर ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इसके विस्तार की योजना पर काम करेगा।