ट्रेन में सफर के दौरान मधुमेह के रोगियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। अब से चलती ट्रेन में वे डायबटिक खाना ऑर्डर कर सकेंगे। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इस बारे में रविवार (सात अक्टूबर) को जानकारी दी। आईआरसीटीसी ने ट्वीट के जरिए कहा, “ट्रेन में अब से डायबटिक मील्य का आनंद उठाइए। ये चीजें यात्रियों के लिए खासतौर पर मुहैया कराई जाएंगी, ताकि वे अपनी सेहत का ख्याल रख सकें।”

आईआरटीसीसी ने इस संदेश के साथ डायबटिक खाना मंगाने के लिए कुछ लिंक्स भी साझा किए, जिनमें आईआरसीटीसी की ई-केटरिंग से जुड़ी वेबसाइट का लिंक- https://bit.ly/2Oees9O शामिल था। संस्था ने इसके अलावा फूड ऑन ट्रैक ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक भई जारी किया, जो कि इस प्रकार है- https://bit.ly/2Qxe56C।

IRCTC, FoodonTrack App, Diabetic Meals, Menu, Health, Railway Board, IRCTC, Utility News, Hindi News
IRCTC ने रविवार को इस संबंध में यह ट्वीट किया।

आपको बता दें कि ‘फूड ऑन ट्रैक’, आईआरसीटीसी की सेवा है। यह ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को खाना मुहैया कराती है। इस ऐप से खाना मंगाने के लिए सबसे पहले http://www.ecatering.irctc.co.in पर जाना पड़ता है। वहां पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (पीएनआर) पूछा जाता है। आगे ड्रॉप मीन्यू में रेलवे स्टेशंस की सूची दी जाती है, जिसमें यात्री को अपने स्टेशन के बारे में बताना पड़ता है।

यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद वेंडर मीन्यू और खाने के दामों का ब्यौरा आपके फोन-लैपटॉप की स्क्रीन पर आएगा। फिर यात्री पसंद और बजट के अनुसार वेंडर, खाना और पेमेंट का तरीका चुनते हैं। खाना मंगाने की प्रक्रिया कुछ इस तरह से पूरी होती है।

हालांकि, जो लोक टेक्नोफ्रेंडली नहीं हैं और फूड ऑन ट्रैक की ऐप से खाना मंगाने में परेशानी का सामना करते हैं, वे अन्य विकल्पों से चलती ट्रेन में खाना मंगवा सकते हैं। यह काम करने के दो तरीके हैं। पहला- 1323 पर कॉल कर खाना मंगाएं, जबकि दूसरे तरीके में 139 पर मैसेज में MEAL <PNR> भेजकर खाने का ऑर्डर दिया जा सकता है। यात्री ऑर्डर कैंसल भी कर सकेंगे, पर यह काम प्रस्तावित डिलीवरी से दो घंटों से पहले होना चाहिए।