LIC Deposit Bank Account Cyber Fraud: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। ग्राहकों का इसमें अन्य कंपनियों के मुकाबले ज्यादा भरोसा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह पूरी तरह से सरकार द्वारा संचालित है। एलआईसी ग्राहकों हजारों लाखों की पूंजी लगाकर अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है एलआईसी ग्राहकों की मेहनत की मोटी गाढ़ी कमाई पर साइबर ठगों की हर वक्त नजर रहती है।

साइबर ठग नए-नए पैंतरे अपना कर पॉलिसीधारकों को चूना लगाते हैं। ठग पॉलिसीधारक का विश्वास जीतकर उनसे सारी निजी जानकारियां मांग लेते हैं और देखते ही देखते पलभर में उनके खाते से पैसा चोरी कर लेते हैं। एलआईसी ग्राहकों इस बारे में समय-समय पर अलर्ट करता रहता है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी ऐसे कॉल पर ज्यादा लंबी बातचीत न करें जिनपर संदेह हो।

एलआईसी के मुताबिक कंपनी की तरफ से कभी भी कोई प्रतिनिधि किसी भी पॉलिसी के नुकसान और फायदे के बारे में खुद से फोन कर जानकारी नहीं देते। इसके साथ ही ग्राहकों के बैंक खातों से जुड़ी किसी भी तरह की निजी जानकारी नहीं मांगी जाती। न ही एलआईसी बोनस की जानकारी शेयर करता है। वहीं कंपनी की तरफ से पॉलिसी के मैच्योरिटी से पहले बंद करवाने और ज्यादा फायदा देने के लिए कॉल नहीं किया जाता।

बहरहाल अगर आपके पास कभी इस तरह की कॉल आए तो आपको क्या करना चाहिए इस बारे में भी जान लेते हैं। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी फर्जी कॉलर से ज्यादा लंबी बातचीत न करें। कॉल आए तो एलआईसी ब्रांच से संपर्क करें और फिर यह पता लगाएं कि क्या कंपनी की तरफ से कोई ऑफर दिया जा रहा है या नहीं। इसके अलावा spuriouscalls@licindia.com पर इस तरह की फर्जी कॉल की जानकारी के दे सकते हैं।