Vande Bharat Express Sleeper: देश की लंबी दूरी की रेल यात्रा को तेज और आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे अब हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के स्लीपर कोच सेट लॉन्च करने वाला है। इनके जरिए 1000 किलोमीटर के ज्यादा का सफर भी कुछ घंटों में पूरा दिया जा सकेगा। रेलवे की प्लानिंग पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की है, जो कि दिल्ली से कटरा होते हुए श्रीनगर तक के बीच चलेगी, जो कि अगले महीने यानी 2025 की जनवरी में शुरू हो सकती है।
भारतीय रेलवे के सूत्र बताते हैं कि भारतीय रेलवे अपनी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने के लिए तैयार है, जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के माध्यम से नई दिल्ली को श्रीनगर से जोड़ेगी। आधुनिक सुविधाएं और बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने वाली इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 26 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर किया जा सकता है।
13 घंटे में तय होगा 800 KM का सफर
भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी और कश्मीर के बीच पहली सीधी रेल सेवा होगी, जो 13 घंटे से कम समय में 800 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी।
दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस स्टापेज और टाइम टेबल (Delhi-Srinagar Vande Bharat Express Stoppage and Time Table)
रेलवे के अभी तक के लीक प्लान के मुताबिक यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शाम 7 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। इस 800 किलोटीर से ज्यादा के सफऱ के दौरान यह ट्रेन जम्मू तवी, कटरा और बनिहाल में प्रमुख पड़ावों पर रुकेगी।
इस रूट पर उठी वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग
दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस टिकट की कीमत (Delhi-Srinagar Vande Bharat Express Ticket Price)
टिकट की कीमत की बात करें तो दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एसी 3-टियर के लिए ₹2,000, एसी 2-टियर के लिए ₹2,500 और फर्स्ट एसी के लिए ₹3,000 से शुरू होने की उम्मीद है।
दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच की डिटेल (Delhi-Srinagar Vande Bharat Express Coach Detail)
ट्रेन के कोच की बात करें तो इस ट्रेन में 11 एसी 3-टियर कोच, 4 एसी 2-टियर कोच और 1 फर्स्ट एसी कोच होगा, जो विभिन्न बजट वाले यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेगा।