दिल्ली से देहरादून अब ज्यादा दूर नहीं रहा गया है। क्योंकि इस दूरी को कम करने के लिए एक्सप्रेस वे निर्माण किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस वे का काम जोरों से चल रहा है। जानकारी के अनुसार जून महीने तक ये एक्सप्रेस वे आम जनता के लिए सौंपा जा सकता है। 210 किमी लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी महज 2.5 घंटे की रह जाएगी। जिस सफर को पूरा करने के लिए अभी 5 घंटे का समय लगता है। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में कुल 13 हजार करोड़ रुपये की लागत आ रही है।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे को चार चरणों में तैयार किया जा रहा है। जो दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर ईस्टर्न पेरिफेरल वे तक जाने वाली है। पहले फेज की लंबाई 31.6 किमी है। जिसका काम लगभग समाप्ति की ओर है। वहीं दूसरे फेज में ईस्टर्न पेरिफेरल से लेकर सहारनपुर बाईपास तक बनाया जा रहा है। इस चरण की कुल लंबाई 118 किमी है। जबकि 41.8 किमी लंबे तीसरे फेज को सहारनपुर बाईपास से लेकर गणेशपुर तक बनाया जाएगा। चौथे फेज में गणेशपुर से लेकर आशारोड़ी चौक देहरादून तक बनाया जाएगा। चौथे चरण की कुल लंबाई 19.78 किमी रहने वाली है।

एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए पर्यावरण का रखा जा रहा है विशेष ध्यान

लंबे समय से इस एक्सप्रेस वे का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि जून तक इसका काम समाप्त हो सकता है। केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बीते 8 अप्रैल को इसका निरीक्षण करते हुए बताया कि जल्दी ही इसका काम समाप्त हो जाएगा। मल्होत्रा ने कहा कि हम दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे को जून तक शुरू करने की स्थिति में हैं। हालांकि उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि खजूरी चौक पर ट्रैफिक बेहतर करने के लिए योजना बनाई जा रही है। जिसके बाद ये एक्सप्रेस वे बड़े आराम से शुरू किया जा सकता है।

आगरा-अलीगढ़ एक्सप्रेस वे के जमीन अधिग्रहण का काम पूरा, 65 किमी लंबा सफर महज घंटे भर में होगा तय

दिल्ली से देहरादून के बीच बनने वाले इस एक्सप्रेस वे पर तमाम तरह की सुविधाएं भी मिलने वाली है। इसको लेकर ऐसी तैयारी है कि पेट्रोल पंप, आपातकालीन सेवाएं, रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसके निर्माण कार्य में पर्यावरण संरक्षण का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इस वजह से यहां हरियाली भी खूब देखने को मिलेगी।