दिल्ली से देहरादून तक सड़क मार्ग से जाने के लिए अभी 6.5 से 7 घंटे तक का समय लगता है। हालांकि दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद यात्रा में लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी महज 2.5 घंटे की रह जाएगी। इस एक्सप्रेस वे का काम चार फेज में होना है जिसके पहले चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करने वाले हैं। जो आगामी 20 दिसंबर को होगा। बाकी के बचे तीन चरणों का कार्य जल्दी ही पूरा होगा।

अक्षरधाम से शुरू होगा एक्सप्रेस-वे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के पहले चरण की कुल दूरी 31.6 किमी है। इसको दो पैकेज में बनाया गया है। इसका पहला फेज अक्षरधाम मंदिर से लेकर लोनी स्थित दिल्ली-यूपी बॉर्डर तक जाना है। जबकि दूसरा पैकेज दिल्ली-यूपी बॉर्डर से शुरू होकर खेकड़ा तक जाता है। दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी 210 किमी है। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से इस दूरी को महज 2.5 घंटे में पूरा कर सकते हैं।

चार फेज में बन रहा एक्सप्रेस वे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे की शुरुआत अक्षरधाम मंदिर से होगी। जहां से ये ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। जबकि यूपी में इस एक्सप्रेस वे पर जाने के लिए मंडोला के पास एंट्री प्वाइंट दिया जाएगा। इसके साथ ही विजय विहार और 5 पुस्ता रोड से भी एंट्री दी जा रही है। इस एक्सप्रेस-वे पर एशिया का सबसे बड़ा 12 किमी लंबा एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर है। इस दौरान एक्सप्रेस वे पर यात्रियों को जंगली जानवरों को भी देखा जा सकता है। यह एक्सप्रेस-वे राजा जी नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा।

वेस्ट यूपी को जल्द मिलने जा रहा नया एक्सप्रेस-वे, दिल्ली से मेरठ और बागपत तक का सफर होगा और आसान

चार फेज में बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे का पहला फेज अक्षरधाम से शुरू होगा। पहले फेज की कुल दूरी 31.6 किमी है। जो ईस्टर्न पेरिफेरल तक जाएगी। दूसरे फेज में ईस्टर्न पेरिफेरल से सहारनपुर बाईपास तक जाएगा। दूसरे फेज की कुल दूरी 118 किमी रहेगी। वहीं तीसरे फेज में सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर तक बनेगा। इस फेज की कुल दूरी 41.8 किमी रहने वाली है। इस एक्सप्रेस-वे का अंतिम फेज गणेशपुर से आशारोड़ी चौक देहरादून तक जाएगी। इस फेज की कुल दूरी 19.78 किमी बनेगा।