देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लिए बन रही एक्सप्रेस वे का काम लगभग पूरा हो गया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को जल्दी ही आम लोगों के खोल दिया जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर मात्र ढाई से तीन घंटों में ही पूरा हो सकेगा। 210 KM लंबे इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से पर्यटकों को देहरादून जाना काफी आसान हो जाएगा।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पश्चिमी यूपी के बागपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर आदि शहरों से होकर जाएगी। जिसके वजह से इन इलाकों के लोगों को भी आवाजाही काफी आसान हो जाएगी। साथ ही इसके बन जाने से इन इलाकों का विकास भी होगा। वही माल ढुलाई में भी सुविधा होगी।
एक्सप्रेसवे पर ये ही खास सुविधा
इस एक्सप्रेस वे की खासियत की बात करें तो ये 210 किमी लंबे एक्सप्रेस वे में कई जगहों पर 130 मीटर चौड़ी है। वहीं 10 से 12 लेन की चौड़ाई हो सकती है। इस एक्सप्रेस वे पर हर 25 से 30 किलोमीटर पर आधुनिक रेस्ट स्टॉप्स और सुरक्षा के अत्याधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध रहने वाले हैं।
इस एक्सप्रेस वे का पहला चरण 32 किलोमीटर लंबा है। जो दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर बागपत तक के लिए जाता है। जिसका काम पूरा हो गया है। वहीं दूसरे चरण का कुछ हिस्सा जनता के लिए पहले ही खोला जा चुका है। बागपत से सहारनपुर तक 118 किलोमीटर के दूसरे चरण में से कुछ हिस्सों पर काम चल रहा है। जो जल्दी ही पूरा होगा। और फिर पूरे एक्सप्रेसवे को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
राजाजी नेशनल पार्क से होकर जाएगी एक्सप्रेसवे
वहीं एक्सप्रेस वे के अंतिम चरण में 12 किलोमीटर का एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर और 340 मीटर लंबी सुरंग बनाई जा चुकी है। जो राजाजी नेशनल पार्क के जीव-जंतुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है। इस एक्सप्रेस वे से गुजरने समय पर्यटक टाइगर से लेकर कई वन्य जीवों का लुफ्त उठा सकते हैं।
इस एक्सप्रेस वे में 110 से अधिक अंडरपास अंडरपास, 5 रेलवे ओवरब्रिज और 4 बड़े पुल बनाए गए हैं। इसके साथ ही एक्सप्रेस वे पर एंट्री और एग्जिट के लिए 16 पॉइंट्स बनाए गए हैं। जिस दूरी के हिसाब से टोल लगाया जाना है। वहीं शुरुआती के 18 किलोमीटर का हिस्सा पूरी तरह से लोट फ्री होगा।