रक्षा मंत्रालय की ओर से पूर्व सैनिकों को बड़ी राहत दी गई है। मंत्रालय ने एक बयान में जानकारी दी है कि अप्रैल माह के दौरान अटका हुआ पूर्व सैनिकों को पैसा आज कभी भी उनके खाते में क्रेडिट हो सकता है। इसके लिए उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना होगा। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि डिजिटलीकरण और आधुनिकीकरण प्रक्रिया की वजह से पेंशन जारी होने में समय लगा है।
मंत्रालय की ओर से कहा गया कि अप्रैल 2022 के महीने के लिए पेंशन जारी करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और पेंशन 04 मई, 2022 को दिन के अंत तक कभी भी जमा की जा सकती है। ऐसे सभी पेंशनभोगियों को SMS और ईमेल के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।
वार्षिक पहचान देना होगा अनिवार्य
मंत्रालय ने यह भी कहा कि सभी पेंशनभोगियों को पेंशन का पैसा पाने के लिए अपनी वार्षिक पहचान दर्ज करानी होगी। लेकिन अगर आपने वार्षिक पहचान दर्ज करा दी है तो आपके खाते में कभी भी पैसे आ सकते हैं। बता दें कि अप्रैल 2022 माह की पेंशन की प्रक्रिया के दौरान लगभग 3.3 लाख पेंशनभोगियों की वार्षिक पहचान अपडेट नहीं है।
पांच लाख से अधिक पेंशन कर्मियों का भुगतान
रक्षा मंत्रालय के एक बयान में आगे जानकारी दी गई कि पांच लाख से अधिक पेंशनभोगियों को मासिक पेंशन का सफलतापूर्वक वितरण किया जा रहा है, जिसमें 4.47 लाख पेंशनभोगी एक जनवरी 2016 से रिटायर्ड होने के बाद 31 मार्च, 2022 तक शामिल हैं। इसके अलावा बैंक के पास 58,275 पेंशनभोगियों के लिए पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है। इन 58,275 पेंशनभोगियों को 25 मई, 2022 तक उनकी पहचान कराने के लिए ‘एकमुश्त विशेष छूट’ दी गई है।
कैसे कराएं पहचान अपडेट
बता दें कि पेंशनभोगियों को निकटतम सीएससी (findmycsc.nic.in) से संपर्क कर या स्पर्श पीपीओ नंबर का उपयोग करके जीवन प्रमाण के माध्यम से अपनी वार्षिक पहचान को अपडेट करवा सकते हैं।