दिल्ली में घर खरीदने वाले हजारों लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से 2021 हाउसिंग स्कीम के तहत ड्रा निकालने के तारीख का ऐलान किया जा चुका है। इसके तहत आवेदन 22,179 हुए हैं और बिक्री के लिए 18,000 से अधिक फ्लैट शामिल किए गए हैं। वहीं केवल 12,000 लोगों ने ही पूरा पेमेंट किया है।
डीडीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 के लिए ड्रा 18 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से आयोजित करेगा। इसके तहत दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर लोगों को फ्लैट दिया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से विभिन्न स्थानों पर विभिन्न श्रेणियों के 18,335 फ्लैटों की पेशकश किया गया है। इसमें से कुल आवेदन 22,179 हुए हैं, जिसमें से 12,400 लोगों ने ही पैसा जमा कराया है।
ड्रा के बाद कैसे मिलेगा फ्लैट
उन फ्लैटों को डीडीए ने बिक्री पर रखा है, जो पिछली आवास योजनाओं के आवंटियों द्वारा वापस कर दिए गए हैं। ड्रॉ के बाद बचे फ्लैटों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित किया जाएगा।
कैसे देख सकेंगे लाइव
डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आवंटन की प्रक्रिया 18 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। इसे रैडम नंबर प्रणाली पर आधारित होगा और न्यायाधीशों और वरिष्ठों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। इसे आप dda.golivecast.in पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए ड्रॉ का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। इसके साथ ही आप डीडीए की वेबसाइट पर स्टेटस की भी जांच कर सकते हैं।
कितनी है कीमत?
बता दें कि डीडीए की नवीनतम विशेष आवास योजना के तहत द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला सहित अन्य स्थानों में विभिन्न श्रेणियों के 18,335 फ्लैटों की पेशकश की गई थी। डीडीए ब्रोशर के अनुसार, जसोला में उच्च आय समूह (एचआईजी) श्रेणी में एक फ्लैट की अधिकतम कीमत लगभग 2.14 करोड़ रुपये है। इसमें 205 HIG फ्लैट, 976 MIG फ्लैट, 11,452 LIG फ्लैट और 5,702 फ्लैट EWS/जनता फ्लैट्स शामिल हैं।