डैटसन भारतीय बाजार में कम बजट की कारों में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। यह कंपनी मिडिल क्लास फैमिली के बजट को ध्यान में रखकर कार तैयार करती है। कंपनी के Datsun Redi Go के बेस मॉडल यानी डी वेरिएंट पेट्रोल को आप 3 लाख 15 हजार रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) में खरीद सकते हैं।

डैटसन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यह कार एक लीटर पेट्रोल पर 22 किलो मीटर का माइलेज मिलता है। अगर आप तीन लाख रुपये में छोटी कार लेने की सोच रहे हैं तो इस कार को खरीद सकते हैं। कंपनी द्वारा इस कार पर 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

डैटसन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ऑफर के तहत, ग्राहकों को इस पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसके अलावा इस पर 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है।

बता दें कि यह एक 5 सीटर कार है। इसका इंजन 67बीएचपी की पावर और 104एनएम टॉर्क जनरेट करता है। डैटसन गो के तीनों पेट्रोल वेरिएंट (डी,ए,टी) में 799 सीसी का इंजन मिलता है। इसमें व्हील कवर्स, ड्राइवर एयर बैग, पावर स्टीयरिंग, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है।

डी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.86 लाख, ए वेरिएंट की कीमत 3.61 और टी वेरिएंट की कीमत 3.84 लाख रुपये है। इन तीनों ही वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इन तीनों ही कार में बूट स्पेस 222 लीटर का है। इस कार में पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट्स – फ्रंट और पावर विंडो रियर नहीं मिलते।