Datsun Go Plus: भारतीय बाजार में 7 सीटर कारों की डिमांड में बीते कुछ समय में तेजी देखने को मिली है। 7 सीटर कार फैमिली के इस्तेमाल के लिए बेस्ट मानी जाती है। जिनके परिवार में 6 से 8 लोग हैं वे इस सेगमेंट की कार खरीदना ज्यादा फायदे का सौदा मानते हैं।
अगर आप एंट्री लेवल 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो Datsun Go Plus पर विचार कर सकते हैं। आप इस कार के बेस वेरिएंट (D Petrol) को 47,000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 4,70,240 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
59 हजार रुपये देकर घर ले जाएं ये 7 सीटर कार, इतनी देनी होगी EMI
डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 4,23,240 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। यह लोन आपको पांच साल में चुकाना होगा।
पांच साल के दौरान आपको कुल 5,37,060 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,13,820 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 8,951 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले लकते हैं।
इस दौरान आपको कुल 5,86,572 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,63,332 रुपये ब्याज होगा। आपको सात साल तक हर महीने 6,983 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। इस कार में आपको 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलेगा।
मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह कार 68पीएस की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में मैनुअल एयर कंडिशन और 14 इंच का एलॉय व्हील मिलेगा।