हाल ही में  रिलांयस जियो , वोडाफोन और भारती एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव किए  हैं। अब इन कंपनियों के प्लान्स महंगे हो गए हैं। रिलायंस जहां अन्य नेटवर्क पर बात करने पर 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज ले रहा है। वहीं एयरटेल, वोडाफोन आईडिया अन्य नेटवर्क पर कॉल के चार्ज नहीं ले रहा है। यहां तक तो  एयरटेल , वोडाफोन आईडिया के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है लेकिन इसके अलावा जो खबर है वो ग्राहकों को निराश करने वाली है। दरअसल, इन कंपनियों ने मिनिमम रिचार्ज की पॉलिसी को खत्म नहीं किया है।

यानी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों को अपने प्रीपेड मोबाइल नंबर जारी रखने के लिए हर महीने जरूरी रिचार्ज कराने होंगे। रिचार्ज में बदलावों के बाद मोबाइल नंबर चालू रखने के लिए मिनिमम रिचार्ज घटकर 23 रुपये (वोडाफोन आइडिया 24 रुपये) का हो गया है, क्योंकि टेलिकॉम कंपनियों ने 20, 30 रुपये के एंट्री लेवल टॉक टाइम प्लान्स को फिर से जारी किए हैं।

दामों में बदलाव के बाद एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया केवल 3 मिनिमम रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही हैं। ये प्लान्स 23 रुपये (वोडाफोन-आइडिया 24 रुपये का है), 49 रुपये और 79 रुपये के हैं।  इन प्लान्स में यूजर्स को कोई डेटा या टॉक टाइम या फिर SMS बेनेफिट्स नहीं मिलते हैं। इससे केवल प्रीपेड अकाउंट की वैलिडिटी बढ़ जाती है। एयरटेल के 23 रुपये वाले रिचार्ज की वैधता 28 दिन है, जबकि वोडाफोन-आइडिया का 24 रुपये वाला प्लान 14 दिन के लिए वैध है।