Credit Card Benefits: क्रेडिट कार्ड से उधार सामान खरीदने के साथ कई और बड़े फायदे भी मिलते हैं। मसलन एयरपोर्ट लाउंज में निःशुल्क एंट्री लेकर मुफ्त बीमा सरीखी चीजें। यही नहीं, क्रेडिट कार्ड किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के मौके देता है, जबकि रिवॉर्ड प्वॉइंट भी मिलते हैं। इन प्वॉइंट्स को विभिन्न प्रकार के प्रॉडक्ट्स और सेवाओं पर भुनाया जा सकता है। जानिए ऐसे ही 10 बड़े फायदों के बारे में जो क्रेडिट कार्ड पर मिलते हैं, पर शायद ही आप इनके बारे में जानते हों:
– क्रेडिट कार्ड से हवाई सफर और कीफायती व सहज बनाया जा सकता है। दरअसल, विभिन्न कार्ड्स घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट्स के लाउंज्स में निःशुल्क प्रवेश की सुविधा देते हैं। वहां फ्री में वाई-फाई, बफे सिस्टम और आराम से कुछ देर ठहरने की सुविधा का मुफ्त में लाभ लिया जा सकता है। इन सुविधाओं का लाभ बजाज फिनसर्व आरबीएल बैंक सुपरकार्ड के वर्ड प्लस वेरियंट से लिया जा सकता है।
– अक्सर यात्रा करने वालों को ऐसे कार्ड्स ढूंढने या लेने चाहिए, जिनमें बैगैज और ट्रैवल खोने पर मुफ्त में इनसे जुड़ा इंश्योरेंस मिलता हो। कुछ कार्ड्स के तहत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सफर भी कवर होता है, जबकि कुछ अन्य में टिकट खोने या कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने पर भी बीमा का लाभ मिलता है।
– कई कार्ड्स विभिन्न सामानों के जलकर नष्ट होने व टूटने या फिर चोरी होने पर मुआवजा भी मुहैया कराते हैं। यह परचेज प्रोटेक्शन इंश्योरेंस होता है, जिसकी कुछ तय सीमा होती है। यह कंपनी द्वारा निर्धारित होती है।
– कुछ क्रेडिट कार्ड्स के जरिए दुर्घटना संबंधी बीमा का फायदा पाया जा सकता है। यह रकम लाखों में भी हो सकती है और इसके जरिए विदेश में आपातकालीन अस्पताल संबंधी सेवाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है। वहीं, हवाई सफर के दौरान हुई दुर्घटना में मौत के मामलों में मुआवजे की रकम एक करोड़ रुपए तक भी जा सकती है।
– पेट्रोल और डीजल की खरीद पर अच्छी-खासी बचत के लिए फ्यूल क्रेडिट कार्ड अच्छा जरिया हो सकता है। ये न केवल ईंधन पर छूट (सरचार्ज में) मुहैया कराता है, बल्कि पेट्रोल पंप्स पर कैशबैक डील्स भी देता है। हालांकि, कई बार सरचार्ज पर मिलने वाली छूट कुछ प्रतिशत तक सीमित रह जाती है और कैश बैक भी चंद ही पंप्स पर मिलते हैं। आरबीएल बैंक वर्ल्ड प्राइम सुपर कार्ड पर हर महीने ईंधन पर 150 रुपए की ऐसी छूट मिलती है।
– आज कल विभिन्न क्रेडिट कार्ड्स हैं, जो फिल्मों की टिकट पर न केवल छूट देते हैं बल्कि कई बार फ्री मूवी टिकेट्स भी दिलाते हैं। हालांकि, कुछ सुपरकार्ड्स के मामले में यह चीज वेरियंट्स पर भी निर्भर करती है कि आप कॉम्पलीमेंट्री टिकट ले लें या फिर हर महीने फिल्मों की टिकट पर डिस्काउंट को चुनें।
– मेडिकल प्रोफेशन या डॉक्टर हैं, तब ऐसा क्रेडिट कार्ड खोजें जो आईडेन्मिटी (हानि से सुरक्षा) इंश्योरेंस देता हो। मौजूदा समय में आरबीएल बैंक डॉक्टर्स सुपरकार्ड 20 लाख रुपए तक का ऐसा कवर देता है।
– सुपरकार्ड सरीखे कई कार्ड्स पर ढेर सारे रिवॉर्ड्स प्वॉइंट्स भी मिलते हैं, जिन्हें रोजमर्रा के खर्चों और अन्य पेमेंट्स पर भी भुनाया जा सकता है। इन सुपरकार्ड्स के जरिए किश्तों में तीन हजार रुपए से अधिक की खरीदारी की जा सकती है।
– आमतौर पर क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल एटीएम पर कैश निकालने के लिए नहीं किया जा सकता है, पर कुछ वेरियंट्स पर यह सुविधा मिलती है। सुपर कार्ड से 50 दिनों तक किसी प्रकार के ब्याज के बगैर एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं। यह फीचर यूटिलिटी के लिहाज से क्रेडिट और डेबिट कार्ड के बीच का फर्क घटा देता है।
– क्रेडिट कार्ड्स के जरिए आसानी और जल्दी से लोन भी हासिल किए जा सकते हैं। इमरजेंसी के दौरान क्रेडिट कार्ड की कैश लिमिट ही लोन की रकम में तब्दील हो जाती है। हालांकि, यह सुविधा कुछ ही कंपनियां देती हैं। 90 दिनों तक इस लोन पर किसी तरह का ब्याज नहीं लगता है, जबकि लोन की रकम क्रेडिट लिमिट पर निर्भर करती है।