Coronavirus Crisis: मोदी सरकार कोरोना संकट से निपटने के लिए टेक्नलॉजी का जमकर इस्तेमाल कर रही है। चाहे वह आरोग्य सेतू मोबाइल एप हो या फिर ट्विटर के साथ मिलकर कोविड माहमारी के लिए अलग से ट्विटर हैंडल बनाना हो। सरकार टेक्नलॉजी के जरिए इस चुनौती से निपट रही है और आम नागरिकों को भी इसका सहारा लेने के लिए कह रही है। इसी कड़ी में अब केंद्र ने कोरोना पर एक टेलिफोनिक सर्वे कर रही है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस सर्वे को लेकर एक औपचारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मोबाइल फोन पर 1921 नंबर से ही कॉल किया जाएगा ऐसे में नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अन्य किसी फर्जी कॉल के जरिए जानकारी मांगे जाने पर किसी तरह की सूचना ने दें।
मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि अगर इस नंबर के अलावा किसी और से फोन आता है तो वह एक फर्जी सर्वे कॉल होगा। इसके साथ ही लोगों से यह भी अपील की गई है कि वे कॉल को इग्नोर न करें। नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) की देखरेख में इस सर्वे को पूरा किया जाएगा।
मंत्रालय ने इस सर्वे में राज्यों की भागीदारी को भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है। राज्यों से कहा गया है कि वे अपनी-अपनी स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर इस सर्वे की जानकारी दें और लोगों को बताएं कि कैसे फर्जी कॉल की पहचान की जा सकती है।
गौरतलब है कि देश में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 21393 मामले आए हैं। इनमें 16454 का इलाज चल रहा है। 681 लोगों की मौत हुई है। वहीं पूरी दुनिया में इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से कुल एक लाख 84 हजार मौतें हो चुकी हैं।