Corona Virus Covid 19: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। अलग-अलग देशों में इस वायरस से करीब 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अबतक 500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं वहीं 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरान के इलाज के लिए सरकार ने यूं तो व्यवस्थाएं की हैं लेकिन एक नागरिक के तौर पर हमारी भी कुछ जिम्मेदारियां बनती हैं। कोरोना के इलाज के लिए आपकी जेब पर असर पड़ सकता है क्योंकि यह एक नई तरह की बीमारी है जिसका इलाज शुरुआती स्टेज में संभव बताया जा रहा है लेकिन ज्यादा देर होने पर इसका इलाज फिलहाल संभव नहीं।
ऐसे में कोरोना के इलाज के खर्च से बचने के लिए आप 499 रुपये चुका कर इंश्योरेंस करवा सकते हैं। Clinikk Healthcare ने कोरोना के इलाज के लिए यह प्लान लॉन्च किया है। प्लान के तहत कोरोना संक्रमित पीड़ितों और उनके परिजनों को 360 डिग्री कवरेज की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान के तहत संक्रमण से जुड़ी तमाम चीजों का इलाज का खर्च मुहैया करवाया जाएगा।
प्लान के तहत कोरोना वायरस सपोर्ट प्लान में प्राथमिक देखभाल और फाइंनेशियल सिक्योरिटी मुहैया करवाई जाएगी। इसके साथ ही डॉक्टर के साथ कंसल्टेशन, 24×7 डॉक्टर की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा कोई कोरोना संक्रमित पीड़ित अगर कोरोना वायरस से जुड़े अस्पताल में भर्ती होता है तो एक लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। यह बीमा कवर अस्पताल में भर्ती होने के किसी भी खर्च पर मुहैया करवाया जाएगा।
अब सवाल यह है कि ग्राहक इस प्लान को कहां से ले सकते हैं इसके लिए https://app.clinikk.com/ वेबसाइट पर जाना होगा। यहां कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप इस कॉम्प्रिहैन्सिव प्रोटेक्शन प्लान को ले सकते हैं।