Corona ATM Cash Withdrawal: देशभर में खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 600 से ऊपर पहुंच चुकी है वहीं अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में कोरोना के चलते 15 हजार से ज्यादा लोग की मौत हुई है। इसमें चीन, इटली और अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का फैसला किया है।
पीएम मोदी के इस एलान के बाद से कई जगहों पर एटीएम, बैंकों और किराना शॉप पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान के संपर्क में आने से फैलता है। ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालते वक्त सावधानियां बरतने को कहा है। एसबीआई ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि एटीएम से पैसे निकालते वक्त कैसे कोरोना से कैसे बचना है।
एसबीआई के मुताबिक कोरोना से बचने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप एटीएम में ही न जाएं और लेन-देन के लिए कैश की बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें। बैंक ने कहा है कि ग्राहक एटीएम में घुसने के बाद मुंह और नाक को कपड़े या मास्क से ढकना चाहिए।
वहीं अगर फ्लू है तो एटीएम में जानें से बचें। एटीएम के इस्तेमाल से पहले हमेशा सेनिटाइज रहें। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण है कि एटीएम में कोई हो तो अंदर न जाएं और उस शख्स के बाहर आ जाने के बाद ही एटीएम में घुसे।