IndiGo’s post-lockdown plan: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच सभी के मन में कई सवाल हैं। एक सवाल सभी के मन में है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद हवाई सफर किया जा सकेगा या नहीं। अगर विमानन कंपनियों को उड़ान भरने की मंजूरी दी गई तो सरकार किन शर्तों पर यह छूट देगी। बहरहाल लॉकडाउन तो अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन इस बीच कई कयास लगाए जा रहे हैं। लॉकडाउन के बाद कुछ दिनों के लिए हवाई सफर पहले की तरह नहीं होगा। इस बात के संकेत मिल रहे हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि इंडिगो ने कहा है कि वह फ्लाइट में सफर के दौरान यात्रियों को किसी तरह का खाना नहीं परोसेगी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि एयरलाइन कुछ समय के लिए उड़ानों में भोजन नहीं देगी और हवाई अड्डे पर बस सेवा भी कम करेगी।

चूंकि कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर राष्ट्र को 21 दिनों की लॉकडाउन के तहत रखा गया है, इसलिए घरेलू उड़ान सेवाएं भी कठोर कदम उठाएगी। बता दें कि सरकार ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया था। घरेलू एयरलाइंस के राजस्व पर भी गंभीर असर पड़ा है।

एयरलाइन कंपनियां लॉकडाउन दौरान वित्तीय संघर्ष कर रही है, इंडिगो ने कर्मचारियों के लिए वेतन में कटौती की घोषणा की है। खुद सीईओ रोनोजॉय दत्ता भी 25% कम वेतन ले रहे हैं। रोनोजॉय दत्ता ने मार्च में कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा, ‘राजस्व में शुरुआती गिरावट के साथ, एयरलाइन उद्योग का अस्तित्व अब दांव पर है।’

स्पाइसजेट ने भी बाद में अपने कर्मचारियों के वेतन में 10-30% की कटौती की घोषणा की है। FICCI रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनवायरस ने अर्थव्यवस्था को एक बड़ा झटका दिया है, क्योंकि लॉकडाउन के कारण विमानन क्षेत्र सबसे बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।