कोरोना संकट के चलते 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। फ्लिपकार्ट अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म को जोन के मुताबिक गैर-जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी की इजाजत है। वहीं रेड जोन में ई-कॉमर्स सिर्फ जरूरी सामान की ही डिलीवरी कर सकती है। सरकार ने कोरोना मरीजों की संख्या के हिसाब से देश के अलग-अलग जिलों और शहरों को रेड, ग्रीन और आरेंज जोन में बांटा है।

इस बीच ट्रांसन होल्डिंग्स (TRANSSION HOLDINGS) के वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने देशभर के 35,000 मोबाइल रिटेलर के जरिए ‘डोरस्टेप डिलवरी’ सर्विस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस सर्विस के जरिए अपने मोबाइल उत्पाद की मांग को पूरा करेगी।

इस सर्विस के तहत ग्राहकों के नजदीक मौजूद रिटेलर के जरिए मोबाइल की होम डिलीवरी 24 घंटों के भीतर की जाएगी जिससे रिटेलर और ग्राहक दोनों को फायदा पहुंचेगा। खास बात यह है कि ग्राहकों को होम डिलीवरी के लिए फोन की कीमत के अलावा किसी तरह का चार्ज नहीं चुकाना होगा।

ग्राहक कंपनी के इस लिंक https://www.tecno-mobile.in/home-delivery पर विजिट कर अपने एरिया का पिन कोड डालकर नजदीकी रिटेलर से संपर्क साध फोन बुक कर सकते हैं। टेक्नो के मुताबिक इस सर्विस को केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत तैयार किय गया है।

ट्रांसन होल्डिंग्स इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपात्रा ने कहा, ‘संकट के इस समय में एक रिटेल स्टोर में जाना कुछ लोगों के लिए मुश्किल है। ऐसे में ग्राहकों को 35,000 दुकानदारों के करीब लाने की दिशा में यह सर्विस शुरू की है। डोरस्टेप डिलीवरी एक लीड जनरेशन मॉडल है जिससे खुदरा विक्रेताओं, उपभोक्ताओं और उन सभी को सशक्त बनाया जा सकता है। इसके साथ ही संकट की इस घड़ी में ग्राहकों और दुकानदारों के बीच व्यापार का नया माहौल भी बनेगा।’