Maruti Vitara Brezza CNG: आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का माना जा रहा है। बाजार में आने वाले कुछ साल में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड की उम्मीद जताई जा र ही है। ऐसे में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी सीएनजी किट वाली कार पर फोकस कर रही है।
हालांकि मारुति ने आने वाले समय में बैटरी से चलने वाले विकल्पों को शुरू करने की योजना की अबतक न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है। हालांकि कंपनी फिलहाल सीएनजी वाहनों पर फोक्स कर रही है। इसी कड़ी में अब जल्द कंपनी अपनी लोकप्रिय मिनी एसयूवी लुक वाली विटारा ब्रेजा को सीएनजी वेरिएंट के साथ बाजार में उतार सकती है।
Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
देश में ईंधन की कीमतें कई हिस्सों में प्रति लीटर 100 रुपये के पार जा चुकी है। ऐसे में सीएनजी उन लोगों के लिए एक ठोस विकल्प के रूप में उभरा है, जिनकी प्रतिदिन की ड्राइविंग रेंज अपेक्षाकृत ज्यादा है। फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ विटारा ब्रेजा ऐसे ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। सीएनजी गाड़ियों की चलने की लागत पारंपरिक पेट्रोल या डीजल मॉडल की तुलना में काफी कम है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी इसका सीएनजी वेरिएंट लाने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स को वेब पर लीक किया गया है। लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक यह कार 1.5 लीटर के15 नेचरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ बाजार में उतार जा सकती है।
यह कार 6000आरपीएम पर 91 बीएचपी तक की पावर और 4,400आरपीएम पर 122 एनएम तक का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। हालांकि यह कार कितनी माइलेज देने में सक्षम होगी इसपर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है।