लोगों को महंगाई का झटका बार-बार लग रहा है। एक ओर जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी तेल कंपनियों द्वारा हर रोज किया जा रहा है। वहीं अब 12 घंटे में दूसरी बार CNG की कीमतों में इजाफा हुआ है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) (IGL) ने सोमवार से सीएनजी के दाम में 2 रुपये 50 पैसे प्रति किलो के हिसाब से बढ़ाया है।

इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्‍ली में सीएनजी प्रति किलो की कीमत 64 रुपये 11 पैसे हो गई है, जो सोमवार से ही लागू होंगे। वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 40-40 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। ANI के अनुसार दिल्‍ली के एक कैब ड्राइबर का कहना है कि सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण यात्रियों को एयर कंडिशनर की सुविधा देने के पक्ष में नहीं हैं, क्‍योंकि इस बढ़ोतरी के कारण उनका बजट प्रभावित होगा।

रविवार को भी बढ़े थे दाम
सीएनजी के दाम रविवार की देर रात 80 पैसे बढ़े थे, जिसके बाद 12 घंटे के अंदर दूसरी बार सीएनजी के कीमतों में 2 रुपये 50 पैसे का इजाफा हुआ है। इन कीमतों के बढ़ने से सीएनजी की नई दर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 66.68 रुपये प्रति किलो, मेरठ-मुजफ्फरनगर- शामली में 71.36 रुपये, कानपुर हमीरपुर फतेहपुर में 75.90 रुपये और करनाल कैथल में 72.58 रुपये है।

कहां कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम?
वहीं पेट्रोल डीजल के दाम 40-40 पैसे बढ़ने के बाद से दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.07 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। जबकि मुंबई में 84 पैसे पेट्रोल की कीमत बढ़ने से 118.83 रुपये और डीजल 43 पैसे बढ़ने से नई कीमत 103.07 रुपये हो गई है।

बता दें कि पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के हर दिन दाम बढ़ने से लोगों को बड़ी समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई बढ़ने से लोगों के महीने का बजट बिगड़ रहा है।