अगर आप टाटा मोटोर्स की Harrier, Tiago या फिर Tigor Sedan खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 30 अप्रैल से पहले खरीद लें। कंपनी इनपर खास डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। कंपनी इन कारों पर कंपनी 25 से 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
सबसे पहले बात करें Harrier की तो कंपनी इसपर कुल 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार के सभी वेरिएंट्स (सीएएमओ, डार्क एडीशन, एक्सजेडप्लस और एक्सजेडएप्लस को छोड़कर) पर यह डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ऑफर में दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को 25 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 40 हजार रुपये का एक्चेंज बोनस मिलेगा।
वहीं बात करें Tiago और Tigor Sedan की तो टियागो खरीदने पर ग्राहकों को 15 हजार रुपये का डिस्काउंट और कार एक्सचेंज के जरिए 10 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट ऑफर की जा रही है। यानी ग्राहकों को कुल 25 हजार रुपये तक का फायदा मिलेगा। वहीं बात करें Tigor Sedan की तो इसपर भी 25 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं Nexon SUV पर सिर्फ एक्सेंज बेनेफिट दिया जा रहा है। कंपनी इसके तहत 15 हजार रुपये का फायदा दे रही है।
Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, एकबार फुल चार्ज करने पर चलेगी 510 KM
इससे पहले कंपनी ने दिसंबर में अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए ईयर-ऐंड डिस्काउंट ऑफर पेश किया था। तब भी कंपनी ने टियागो, टिगॉर, नेक्सॉन और हैरियर फ्लैगशिप एसयूवी पर 65 हजार तक छूट दी थी।