भारत के कई हिस्‍सों में तेज सर्दियां पड़ती हैं, जिस कारण न सिर्फ लोग ही परेशान होते हैं बल्कि वाहनों को सुरक्षित रख पाना भी एक चुनौती बन जाता है। तापमान जैसे जैसे गिरता है आपके वाहन के कई फीचर्स पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। जिस कारण आपके कार या वाहन में खराबी आ सकती है।
ऐसे में इस मौसम से बचाव के लिए कार को सुरक्षित रखना बेहद ही जरूरी है। अगर आप अपनी कार को ठंड से बचाना चाहते हैं हम आपको कार को सुरक्षित रखने के बारे में कुछ टिप्स दे रहे हैं। इन पांच तरीकों से आप अपनी कार को ठंड के मौसम में भी दुरुस्त रख सकते हैं।

इंजन को वार्मअप करें: सर्दियों में अक्‍सर देखा जाता है कि कार या वाहन जल्‍द ही ठंड पड़ जाते हैं। कार को सुरक्षित रखने के लिए उसे वार्म करते रहना चाहिए, ताकि गाड़ी चलाते वक्‍त आपका इंजन पूरी तरह से तैयार रहे। कार को वार्म करने के लिए उसको थोड़ी देर स्टार्ट करके छोड़ देना चाहिए। यह सबसे आसान तरीकों में से एक है और सबसे प्रभावी भी माना जाता है। यह न केवल इंजन को गर्म करता है बल्कि तेल को पावरप्लांट के हर कोने में पहुंचाता है। कार को चलाने से पहले वार्म करने पर यह सही तरह से काम करने लगता है और इसमें किसी तरह की समस्‍या नहीं आती है।

टायर के चलने की गहराई: सर्दियों में अक्‍सर ब्रेक लगाने पर गीली सड़क के कारण टायर फिसल जाते हैं, जिससे वाहन का संतुलन भी बिगड़ सकता है। ऐसे में टायर की जांच करना बेहद जरुरी है। ग्रिप वाले टायर के होने से वाहन स्थिर रहता है। इसलिए, सुनिश्चित करें कि टायरों में कम से कम 1.6 मिमी चलने की गहराई हो। यदि आपका टायर पुराना है और उसकी ग्रिप कट चुकी है तो आपको अपने टायरों को भी बदलना होगा। इसके अलावा अगर टायर से घर्षण पैदा नहीं हो रहा है तो भी इसको बदल देना चाहिए।

फॉगलैंप और हेडलाइट: फॉग या स्मॉग ड्राइवर का दुश्मन होता है। इसलिए आप अपने वाहन के हेटलाइट की जांच करें, अगर वह सही तरह से काम नहीं कर रहा है तो इसको चेंज कर देना चाहिए। अगर हो सकते तो पने वाहन में फॉग लैंप भी लगा सकते हैं क्‍योंकि यह सर्दियों में पर्याप्‍त रोशनी प्रदान करता है।

एंटीफ्रीज: इंजन के कूलिंग सिस्टम में एंटीफ्रीज जोड़ा जाता है ताकि यह पानी को जमने से रोक सके और यह पानी को उसके हिमांक को कम करके रखे। यह इंजन को जमे हुए पानी से भी बचाता है। क्‍योंकि अगर पानी जम चुका है तो वाहन के इंजन पर इसका बूरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए इसकी भी जांच कर लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 85km चलने वाली 45,000 से कम कीमत में आती है यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, जानें ऐसे ही कुछ अन्‍य स्‍कूटर्स के बारे में

बैटरी का रखरखाव: सर्दियों के दौरान कारों की बैटरी को सुरक्षित रखना बेहद जरुरी माना जाता है। इसे कार की आम समस्‍याओं की तरह ही माना जाता है। ज्यादातर मामलों में, ऐसा तब होता है जब वाहन की बैटरी में आसुत जल जम जाता है और वांछित रासायनिक प्रतिक्रिया नहीं हो पाती। पुरानी या खराब बैटरी वाले वाहनों में यह समस्या बहुत आम है। इसलिए सर्दियों के समय खराब हुए बैटरी को ठीक करा लें या एक नया बैटरी वाहन में लगा सकते हैं ताकि बैटरी से चलने वाले आपके कार के फीचर्स में कोई समस्‍या न आए।