Aadhaar, UIDAI: आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी होने वाले आधार कार्ड में एक यूजर की डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक जानकारियां दर्ज होती हैं। इसके साथ ही हर आधार कार्डधारक को 12 अंकों का यूनिक नंबर भी दिया जाता है।
अक्सर लोगों के मन में आधार सुरक्षा को लेकर चिंता और अमसंजस की स्थिति रहती है। यह चिंता विशेषकर 12 अंकों के यूनिक नंबर को लेकर ज्यादा रहती है। आधारकार्डधारकों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या इस यूनिक नंबर के जरिए बैंक खाते में सेंध लगाई जा सकती है या नहीं? या आधार नंबर लीक होने से बैंक खाते में धोखाधड़ी हो सकती है?
यूआईडीएआई के मुताबिक आधार नंबर लीक होने से किसी के भी बैंक खाते में सेंध नहीं लगाई जा सकती। सिर्फ यूनिक नंबर की जानकारी जानकारी हासिल कर कोई आपके बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता है। ऐसा करने के लिए कई तरह की जानकारियां चाहिए होती है मसलन सिग्नेचर, डेबिट कार्ड, पिन या ओटीपी आदि। अगर आप ये गोपनीय जानकारियां किसी के साथ साझा करते हैं या किसी के हाथ लग जाती हैं तो बैंक खाते में धोखाधड़ी संभव है।
अगर आप अपने आधार कार्ड पर यूनिक नंबर को छिपाना चाहते हैं तो मास्कड आधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह एक किस्म का इलेक्ट्रॉनिक (सॉफ्ट कॉपी) आधार कार्ड होता है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। मालूम हो कि आधार की सॉफ्ट कॉपी भी फिजिकल कॉपी की तरह मान्य है।
