Aadhaar, Unique Identification Authority of India, UIDAI: आधार हमारी पहचान का एक अहम सरकारी दस्तावेज है। इसमें कई ऐसी जानकारियां शामिल हैं जो अन्य सरकारी दस्तावेजों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। मसलन इसमें मोबाइल नंबर, फिंगर प्रिंट, बॉयोमेट्रिंक, एड्रेस,जन्म तिथि, पुतलियों का स्कैन और चेहरे की तस्वीर आदि। आधार कार्डधारक को एक यूनिक नंबर भी दिया जाता है जो कि 12 अंकों का होता है।
अक्सर लोगों के मन में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति रहती है कि क्या आधार कार्ड के यूनिक नंबर के जरिए बैंक खाता हैक हो जाता। वह भ्रम की स्थिति में रहते हैं कि आधार की जानकारी चुराकर हैकर्स सीधा उनके खाते में सेंध लगा सकते हैं।
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के मुताबिक आधार कार्ड का यूनिक नंबर अगर किसी के हाथ लग जाए तो बैंक खाता हैक नहीं किया जा सकता। यूआईडीएआई के मुताबिक जिस तरह केवल आपके एटीएम कार्ड के नंबर से कोई एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकता है उसी तरह सिर्फ आधार नंबर से कोई ना तो आपके बैंक अकाउंट को हैक कर सकता है और ना ही पैसे निकाल सकता है।
बस आप किसी से अपनी जानकारी साझा न करें। मसलन लोगों को देखा गया है कि वे अपनी ओटीपी, बैंक खाते की निजी जानकारी जैसे मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग आईडी पासवर्ड आदि किसी अनजान के साथ भी शेयर कर देते हैं। ऐसा करने गलत है क्योंकि हैकर्स आपको झांसे में डालकर ही आपसे निजी जानकारियां हासिल करते हैं। ऐसे में कभी किसी के साथ अपनी निजी जानकारियों को साझा न करें।

