भारतीय बाजार में पुरानी कार की काफी डिमांड है। पुरानी कार सस्ती तो मिल ही जाती है साथ ही ग्राहक के लाखों रुपये की बचत भी हो जाती है। अगर आप पुरानी कार खरीदने का मन बना चुके हैं मगर असमंजस में हैं कि कहां से खरीदें तो क्या आपको पता है देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी अपनी ही पुरानी कारों की सेल करती है। कंपनी ने देशभर में जगह-जगह True Value स्टोर खोले हुए हैं।
True Value वेबसाइट के जरिए आप घर बैठे स्टोर में मौजूद कारों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके बाद True Value स्टोर में जाकर उस कार का फिजिकली निरीक्षण कर सकते हैं। ये हैं कुछ विकल्प:-
1. Wagon R VXI: कंपनी 2018 मॉडल की Wagon R VXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 3,85,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 53,220 किलोमीटर चल चुकी है।
2. Wagon R LXI: कंपनी 2015 मॉडल की Wagon R LXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 2,90,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सेकेंड ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 76,987 किलोमीटर चल चुकी है।
3. Wagon R VXI AMT: कंपनी 2016 मॉडल की Wagon R VXI AMT सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 3,60,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सेकेंड ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 67,844 किलोमीटर चल चुकी है।
नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
